Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा देकर युवती से सहकर्मी ने किया दुष्कर्म, फिर कराया गर्भपात

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 07 Oct 2018 10:49 AM (IST)

    फार्मा कंपनी में कार्यरत एक युवती ने सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और फिर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    शादी का झांसा देकर युवती से सहकर्मी ने किया दुष्कर्म, फिर कराया गर्भपात

    देहरादून, [जेएनएन]: फार्मा कंपनी में कार्यरत एक युवती ने सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और फिर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी के अनुसार, युवती पटेलनगर के माजरा स्थित एक दवा बनाने वाली कंपनी में काम करती है। उसका आरोप है कि उसके साथ काम करने वाले अभिषेक त्यागी निवासी चंद्रबनी, मोहब्बेवाला ने पहले उससे मेलजोल बढ़ाया फिर शादी का झांसा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इससे वह गर्भवती हो गई। गर्भ ठहरने का पता चलने पर अभिषेक से हर हाल में शादी करने की बात की गई तो वह मारपीट करने लगा। तरह-तरह के आरोप लगाते हुए शादी से इन्कार कर दिया। 

    मामले में आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात कराने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: युवती से छेड़छाड़ के आरोपित को तीन साल की सजा

    यह भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़, लाइब्रेरियन को हटाया

    यह भी पढ़ें: एनआइवीएच में यौन उत्पीड़नः व्हाट्सएप ग्रुप से छात्रों को उकसाने वालों की होगी जांच