दो लाख का इनामी बदमाश दून में गिरफ्तार, रह रहा था पहचान छिपाकर Dehradun News
पुलिस ने पुलिस इंस्पेक्टर और सरपंच की हत्या और अपहरण फिरौती के मामलों में वांछित एक लाख के इनामी बदमाश को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून, जेएनएन। हत्या, अपहरण और फिरौती मांगने के आरोपित दो लाख रुपये के इनामी बदमाश अनिल पहलवान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह हरियाणा के झज्जर का निवासी है, यहां वह दून विहार में पहचान छिपाकर पत्नी और बच्चों संग रह रहा था।
वह डेढ़ साल हरियाणा में गुरुग्राम जिले की भौंडसी जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था। तब से हरियाणा और दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। दोनों राज्यों ने उस पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। दिल्ली और हरियाणा में उस पर पुलिस इंस्पेक्टर व दो अन्य हत्याओं के साथ ही फिरौती के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
दून के एसएसपी का दायित्व संभाल रहे डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि हरियाणा और दिल्ली के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अनिल उर्फ गंजा उर्फ लीला पहलवान के दून में नाम बदलकर रहने की सूचना मिली थी। एसपी ग्रामीण परमेंद्र डोबाल के नेतृत्व पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी।
इस बीच पता चला कि वर्ष 2014 में जब आरोपित तिहाड़ जेल में था। तब उससे मिलने देहरादून निवासी एक महिला गई थी, जो कि उसकी पत्नी है। कुछ दिन पहले उसे पत्नी के साथ देखा गया था। उसे दून विहार से दबोच लिया। उस वक्त वह कार से आ रहा था। उसके पास के एक पिस्टल भी बरामद हुई थी। क्रास फायङ्क्षरग की आशंका के चलते पुलिस टीम को बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी।
डीआइजी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में हत्या, अपहरण, रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2014 में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया। वर्ष 2017 में यहां से वह पैरोल पर बाहर आया।
इसके बाद उसने हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक डिस्को संचालक से 50 लाख की फिरौती मांगी, इसी आरोप में उसे हरियाणा की गुरुग्राम जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर भौंडसी जेल भेज दिया था। अक्टूबर 2018 में वह पैरोल पर जेल से बाहर आया, लेकिन उसके बाद लौटा नहीं।
दून में है आरोपित का ससुराल
आरोपित अनिल पहलवान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह बीए पास है। देहरादून में प्रिंस चौक के पास उसकी ससुराल है। पत्नी व बच्चे के साथ दून विहार जाखन राजपुर रोड में वह पिछले एक साल से किराये के मकान में रह रहा था।
दुबई भागने की थी तैयारी
पुलिस के अनुसार आरोपित अनिल दुबई भागने की तैयारी में था। पास-पड़ोस के लोगों को उसने बताया था कि वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है।
पुलिस टीम को इनाम
गढ़वाल रेंज के आइजी अजय रौतेला ने आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
वेटलिफ्टिंग चैंपियन रह चुका है अनिल
कुख्यात आरोपित अनिल पहलवान वेटलिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुका है, वह स्टेट चैंपियन भी रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपित ने पढ़ाई बीच में ही छोड़कर रिश्ते के भाई बबलू के साथ मिलकर नागल में जिम खोला था। इसके कुछ समय बाद ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रख लिया। उसने सबसे पहले कार लूट की घटना को अंजाम दिया और इसके बाद एक के बाद एक संगीन वारदात करता चला गया।
यह भी पढ़ें: महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर ठगने वाला गिरफ्तार Dehradun News
आरोपित के गुनाह
- वर्ष 2011 में झज्जर स्थित रामलाल आनंद कॉलेज के एक छात्र का कार सहित अपहरण कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।
- इसी वर्ष झज्जर बहादुरगढ़ हरियाणा में पीटीएम यूनिवर्सिटी के लेक्चरर का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
- वर्ष 2011 में प्रशांत विहार दिल्ली में कपड़ा व्यापारी के पुत्र का कार सहित अपहरण कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।
- वर्ष 2013 में रोहतक सिटी में रिटायर इंस्पेक्टर रामकिशन दहिया की हत्या।
-नूना माजरा झज्जर हरियाणा में रंजिश के चलते सरपंच की हत्या।
यह भी पढ़ें: राह चलते युवक और युवतियों को दोस्त बनाना पड़ा भारी, बेहोश कर लूटा Haridwar News
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।