Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सैन्य अकादमी में तैनात मेजर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 05 Aug 2018 08:59 AM (IST)

    भारतीय सैन्य अकादमी में तैनात एक मेजर पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

    भारतीय सैन्य अकादमी में तैनात मेजर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

    देहरादून, [जेएनएन]: दिल्ली की एक युवती ने भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में तैनात एक मेजर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़ि‍ता का आरोप है कि मेजर ने आइएमए परिसर स्थित अपने आवास में यह कृत्य किया है। रिपोर्ट में मेजर समेत उनकी मां, बहन और चाचा समेत छह को आरोपी बनाया गया है। मेजर हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है। देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)  निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सहयोग के लिए आइएमए को पत्र भेजा गया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती के अनुसार वह मूलत: देहरादून के विकासनगर की रहने है। वर्तमान में वह गुड़गांव (हरियाणा) में अपनी सहेली के साथ एक फ्लैट में रहती है और दिल्ली में ऑनलाइन शापिंग कंपनी चलाती है। युवती के अनुसार नौ अक्टूबर 2017 को सहेली की परिचित हर्षा अपने कुछ दोस्तों के साथ उनके फ्लैट में पहुंची। हर्षा ने अपने चचेरे भाई कैप्टन (अब मेजर) अभिषेक चिकारा से उसका परिचय कराया और बताया कि अभिषेक उसे पसंद करता है।

    उस समय अभिषेक शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में तैनात थे। आरोप है कि इस मुलाकात के दो दिन बाद 11 अक्टूबर को अभिषेक ने उसे कनाट प्लेस दिल्ली स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाया और शादी का प्रस्ताव रखा। उसने प्रस्ताव को स्वीकार कर परिजनों को भी बताया। परिजन अभिषेक से मिलने शाहजहांपुर गए व दोनों परिवार विवाह के लिए भी तैयार हो गए।

    दिसंबर 2017 में अभिषेक मेजर बन गए और उनका तबादला देहरादून में आइएमए में हो गया। युवती का आरोप है कि प्रमोशन की खुशी में अभिषेक ने उसके गड़गांव वाले फ्लैट में पार्टी दी और इस दौरान शराब पिलाकर शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि तीन फरवरी 2018 को भी उससे संबंध बनाए गए। इसके बाद अभिषेक ने शादी की तारीख फाइनल करने के लिए उसे देहरादून बुलाया और अपने सरकारी आवास में जबरन उसका शोषण किया।

    तीन मार्च को अभिषेक के परिजन उसके विकासनगर स्थित आवास पर आए व दोनों की सगाई कर 18 मार्च को शादी की तारीख भी तय कर दी। अगले दिन जब युवती ने अभिषेक से संपर्क करना चाहा तो बात नहीं हुई। पांच मार्च को वह अभिषेक से मिलने आइएमए पास पहुंची। आरोप है कि अभिषेक ने शादी से इन्कार कर दिया। युवती ने इस बारे में अपने पिता को बताया तो उन्होंने अभिषेक के चाचा नरेंद्र चिकारा से बात की। आरोप है कि नरेंद्र चिकारा ने दहेज में 50 लाख रुपये की मांगे।

    नरेंद्र ने कहा कि अभिषेक की मां सास ऊषा चिकारा पर मकान का 50 लाख रुपये का लोन है, वह चुकाना है। आरोप है कि अभिषेक ने भी पीड़ि‍ता को यह रकम देने के बाद ही शादी की बात कही। आरोप है कि जब शादी के लिए ज्यादा जोर दिया तो अभिषेक और उसके परिवारवालों ने जान से मारने की धमकी दी। 

    इस पर युवती ने मेजर अभिषेक चिकारा, उनकी मां ऊषा, बहन श्वेता समेत चाचा नरेंद्र, एक चाचा (अज्ञात) व चचेरी बहन हर्षा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। अभिषेक समेत पांच आरोपित सेक्टर छह प्रेमनगर बहादुरगढ़, जिला-झज्जर हरियाणा जबकि हर्षा इंद्रापुरम गाजियाबाद की रहने वाली है। 

    यह भी पढ़ें: पहले युवती को प्यार में दिया धोखा, फिर हवालात जाते ही की शादी

    यह भी पढ़ें: दहेज हत्या के मामले में पति को दस साल की सजा

    यह भी पढ़ें: 60 लाख के बीमा क्लेम को की थी पत्नी की हत्या, दोस्त ने दिया साथ