Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरसार विवि के अधूरे निर्माण कार्यों पर बिफरे मंत्री, अधिकारियों को लगाई लताड़

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2020 11:51 AM (IST)

    उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार में निर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत नाराज नजर आए। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।

    Hero Image
    भरसार विवि के अधूरे निर्माण कार्यों पर बिफरे मंत्री।

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार में निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत खफा हो गए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को लताड़ लगाई। साथ ही कृषि शिक्षा सचिव हरबंस चुघ को निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा स्थित कक्ष में उक्त विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यों और रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों के वर्षों से रिक्त पद भरने के निर्देश दिए। तय किया गया कि अधिष्ठाता, कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, प्रशासनिक अधिकारी के पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे। उन्होंने निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन, कुलपति आवास, बालिका छात्रावास एवं संपर्क मार्ग सहित अतिथि गृह की खस्ताहाल स्थिति के बारे में जानकारी ली। 

    कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम और ब्रिडकुल के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्यों की लागत बढ़ने से योजनाएं पूरी नहीं हो पाई। अब संशोधित इस्टीमेट शासन को भेजा गया है। धनराशि मिलने पर अधूरे कार्य पूरे किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के उप वित्त नियंत्रक ने खाते में ब्याज मद से जमा दो करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति शासन से मांगी। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विश्वविद्यालय के औषधि एवं सघन पादप संस्थान की दयनीय स्थिति पर नाराजगी जताई। 

    उन्होंने वहां स्वीकृत पदों को शीघ्र भरने व संस्थान में शैक्षिक गतिविधियां शुरू करने की मांग की। सचिव ने इस संबंध में तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के तमाम मुद्दों को लेकर 15 दिसंबर को दोबारा समीक्षा बैठक होगी। बैठक में कुलपति डॉ एके कर्नाटक, अपर सचिव कृषि राजेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे। 

    यह भी पढ़ें: Engineering entrance exam: अगले साल भी खिसकेगी प्रवेश परीक्षा की तारीख, जानिए वजह