Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोलर स्केटिंग में बच्चों ने मनाया अपनी प्रतिभा का लोहा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 04 May 2019 11:13 AM (IST)

    रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में मीमाशा नेगी आयुषी पठोई अरक्षिता मित्तल परी आहूजा व वैनी अग्रवाल ने अपने-अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक कब्जाया।

    रोलर स्केटिंग में बच्चों ने मनाया अपनी प्रतिभा का लोहा

    देहरादून, जेएनएन। द्वितीय रीजनल सीआइएसआइ रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में मीमाशा नेगी, आयुषी पठोई, अरक्षिता मित्तल, परी आहूजा व वैनी अग्रवाल ने अपने-अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक कब्जाया। प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ी जून में आयोजित होने वाली स्केटर्स जोनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिसन व‌र्ल्ड स्कूल में शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की 32 बालिकाओं ने अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग क्वाड व इनलाइन स्केटिंग में प्रतिभाग किया। रेफरी गुलाब चौधरी व स्कूल के एचओडी स्पो‌र्ट्स संजय सिंह की देखरेख में 300 मी. टाइमिंग ट्रायल व 1000 मी. रिंक रेस का आयोजन हुआ। 

    अंडर-14 क्वाड स्केटिंग में सेंट पेट्रिक्स स्कूल की मीमाशा नेगी ने प्रथम, एसजेए की जाह्नवी खान दूसरे व यूनिसन व‌र्ल्ड स्कूल की अनन्या डालमिया तीसरे स्थान पर रहीं। इनलाइन स्केट्स में एसजेए की आयुषी पठोई प्रथम, यूनिसन व‌र्ल्ड स्कूल की तान्या पंकज दूसरे और मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की साइना झा तीसरे स्थान पर रहीं। 

    अंडर-17 वर्ग की क्वाड स्केट्स में यूनिसन व‌र्ल्ड स्कूल की अरक्षिता मित्तल पहले व पावनी अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहीं। इनलाइन में मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की परी आहूजा ने प्रथम व दिशा दीपक ने द्वितीय स्थान कब्जाया।

    अंडर-19 वर्ग की क्वाड स्केट्स में यूनिसन स्कूल की वैनी अग्रवाल ने प्रथम व मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की अमृता ने दूसरा स्थान हासिल किया। संजय सिंह ने बताया कि सभी विजेता स्केटर्स जोनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसका आयोजन जून में लॉ मार्टिनेयर कॉलेज लखनऊ में होगा। इस दौरान अरविंद गुप्ता, नजम खान, अमित धीमान, कैप्टन हयात सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: दूसरे राज्यों से ट्रेनिंग में पिछड़ रहे उत्तराखंड के क्रिकेटर

    यह भी पढ़ें: यूपीईएस को 31 रनों से हराकर एजुकेशन एम सेमीफाइनल में पहुंचा

    यह भी पढ़ें: पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता में हरिद्वार, नैनीताल व टिहरी का जीत से आगाज

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप