12 करोड़ की ड्रग्स के साथ सरगना उत्तराखंड से गिरफ्तार, नेपाल और मुंबई के अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं गिरोह के तार
उत्तराखंड पुलिस ने मुंबई के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एमडीएमए (मेथिलीन डाई आक्सी मेथाम्फेटामाइन) तैयार कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचता था। पुलिस ने गिरोह के सरगना कुनाल कोहली को गिरफ्तार किया और उसके पास से 7.41 ग्राम एमडीएमए बरामद किया। बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। गिरोह के तार नेपाल और मुंबई के अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड और मुंबई में एमडीएमए (मेथिलीन डाई आक्सी मेथाम्फेटामाइन) तैयार कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने वाले मुंबई के एक गिरोह का उत्तराखंड पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
स्पेशल टास्क फोर्स, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना कुनाल कोहली को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.41 ग्राम एमडीएमए और भारी मात्रा में रॉ मटेरियल (प्रिकर्सर केमिकल) बरामद किया है।
बरामद एमडीएमए व रॉ मटेरियल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। गिरोह के तार नेपाल, मुंबई के अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं।
उत्तराखंड पुलिस अब तक गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक फरार है, जिसके नेपाल भागने की आशंका है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि 31 मई को मुंबई के ठाणे पुलिस ने बल्लीराम गुप्ता और भीम यादव को 11 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया था।
उसने बताया कि उत्तराखंड-नेपाल बार्डर से पिथौरागढ़ के थल क्षेत्र में मोनू गुप्ता और कुनाल कोहली ने रॉ मटेरियल से एमडीएमए तैयार करने की फैक्ट्री लगाई है। यहां से एमडीएमए तैयार करके मुंबई व अन्य राज्यों में सप्लाई होता है।
26 जून को ठाणे पुलिस ने पिथौरागढ़ के थल में एक पोल्ट्री फार्म में छापा मारकर रॉ मटेरियल बरामद किया, लेकिन भनक लगने पर तस्कर फरार हो गए। जून के अंतिम सप्ताह में ठाणे पुलिस ने पलिया नेपाल बार्डर से मोनू गुप्ता को दो साथियों भीम यादव और अमन कोहली को गिरफ्तार किया।
गिरोह का मुख्य सरगना कुनाल कोहली अपने साथी राहुल और विक्रम भंडारी के साथ नेपाल भाग गया। 11 जून को चंपावत पुलिस ने राहुल की पत्नी ईशा को 10 करोड़ कीमत के 5.688 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया।
बरामद एमडीएमए आरोपितों ने तैयार किया था। इसके बाद चंपावत पुलिस ने राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर व सीओ आरबी चमोला लगातार एंटी नार्कोटिक्स ब्यूरो व नेपाल पुलिस के संपर्क में थे। 14 जुलाई को गिरोह का मुख्य सरगना कुनाल कोहली को नानकमत्ता से गिरफ्तार किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।