Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देहरादून से मुंबई तक फैला ड्रगसिंडिकेट, 12 करोड़ की MDMA बरामद, पहाड़ में बनी थी गुप्त लैब!

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:09 PM (IST)

    उत्तराखंड पुलिस ने एमडीएमए बनाने और बेचने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सरगना कुनाल राम को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से भारी मात्रा में एमडीएमए और कच्चा माल बरामद हुआ है जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है। गिरोह के तार नेपाल और मुंबई के अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं। पुलिस ने अब तक सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    12 करोड़ की एमडीएमए व कैमिकल के साथ सरगना गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड व मुंबई में एमडीएमए (मेथिलीन डाइ आक्सी मेथैम्फेटामाइन) तैयार कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने वाले मुंबई के एक गिरोह का उत्तराखंड पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

    उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स, चंपावत, पिथौरागढ़ व उधमसिंहनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना कुनाल राम को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 7.41 ग्राम एमडीएमए व भारी मात्रा में रा मैटरियल (प्रिकर्सर कैमिकल) बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद एमडीएमए व रा मैटरियल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 करोड़ आंकी जा रही है। गिरोह के तार नेपाल के साथ-साथ मुंबई के अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं। उत्तराखंड पुलिस अब तक गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एक अभी फरार है, जिसके नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है।

    पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि 31 मई को मुंबई के ठाणे पुलिस ने बल्लीराम गुप्ता व भीम यादव को 11 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि उत्तराखंड-नेपाल बार्डर से पिथौरागढ़ के थल क्षेत्र में मोनू गुप्ता व कुनाल कोहली ने रा मैटरियल से एमडीएमए तैयार करने की फैक्ट्री लगाई हुई है।

    यहां से एमडीएमए तैयार करके मुंबई समेत अलग-अलग राज्यों में सप्लाई की जाती है। 26 जून को ठाणे पुलिस ने पिथौरागढ़ के थल जिले में एक पोल्ट्री फार्म में छापा मारकर रा मैटरियल बरामद किया, लेकिन भनक लगने पर सभी तस्कर फरार हो गए।

    उन्होंने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में ठाणे पुलिस ने पलिया नेपाल बार्डर से मोनू गुप्ता को दो साथियों भीम यादव व अमन कोहली को गिरफ्तार किया गया। गिरोह का मुख्य सरगना कुनाल कोहली अपने साथी राहुल व विक्रम भंडारी के साथ नेपाल फरार हो गया। 11 जून को चंपावत पुलिस ने राहुल की पत्नी ईशा को 10 करोड़ कीमत के 5.688 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया।

    बरामद एमडीएमए नशा आरोपितों ने तैयार किया था। इसके बाद चंपावत पुलिस ने राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर व सीओ आरबी चमोला लगातार एंटी नार्कोटिक्स ब्यूरो व नेपाल पुलिस के अधिकारियों के संपर्क में थे। ऐसे में 14 जुलाई को गिरोह का मुख्य सरगना कुनाल कोहली को एसटीएफ टीम व नानकमता पुलिस ने नानकमता से गिरफ्तार किया।

    कुनाल कोहली के विरुद्ध हैं कई मुकदमे

    डीजीपी ने बताया कि कुनाल कोहली के विरुद्ध थाना बनवसा, पुलिस स्टेशन कासारवडवली ठाणे महाराष्ट्र व मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट ने मुकदमा दर्ज किया है।

    नशा तस्कर सभी मामलों में फरार चल रहा था। आरोपित की निशानदेही से बरामद रा मैटरियल से छह किलोग्राम एमडीएमए नशा निर्माण किया जाना था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है। आरोपित से बरामद रा मैटरियल गाजियाबाद व बनारस से लाया गया था। गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को डीजीपी ने एक लाख रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

    • बल्ली राम गुप्ता
    • मोनू गुप्ता
    • भीम यादव
    • अमन कोहली
    • ईशा
    • राहुल
    • कुनाल कोहली

    फरार आरोपित

    • विक्रम भंडारी