Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकराता, कालसी व त्यूणी के 38 गांव एमडीडीए में हुए शामिल Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Sat, 20 Jul 2019 10:13 AM (IST)

    साडा का एमडीडीए में विलय होने के बाद अब देहरादून जिले के पर्वतीय क्षेत्र की चकराता कालसी व त्यूणी तहसीलों के 38 गांवों को भी एमडीडीए में शामिल कर दिया गया है।

    चकराता, कालसी व त्यूणी के 38 गांव एमडीडीए में हुए शामिल Dehradun News

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। दून घाटी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) का मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में विलय होने के बाद अब देहरादून जिले के पर्वतीय क्षेत्र की चकराता, कालसी व त्यूणी तहसीलों के 38 गांवों को भी एमडीडीए में शामिल कर दिया गया है। ये राजस्व गांव राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राज्यमार्ग के मध्य दोनों तरफ 200 मीटर क्षेत्र के अंतर्गत हैं। इसके साथ ही ऋषिकेश को छोड़कर जिले के लगभग सभी मुख्य क्षेत्र एमडीडीए का हिस्सा बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट की चार जून को हुई बैठक में साडा का विलय एमडीडीए में करने का निर्णय लिया गया था। इस सिलसिले में शासन ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। आवास सचिव नितेश कुमार झा की ओर से निर्गत अधिसूचना के अनुसार साडा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राज्यमार्ग के मध्य दोनों तरफ 200 मीटर क्षेत्र के राजस्व गांवों को भी एमडीडीए में शामिल किया गया है। इसमें चकराता, कालसी व त्यूणी तहसीलों के 38 राजस्व गांव भी अधिसूचित किए गए हैं। इन गांवों में भी अब एमडीडीए के नियम कायदे लागू होंगे।

    अधिसूचना के मुताबिक छावनी परिषद को छोड़कर देहरादून जिले के सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों का क्षेत्र अब एमडीडीए में सम्मिलित होगा। इसके अलावा देहरादून से लगे टिहरी जिले के जिन क्षेत्रों को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी के विकास क्षेत्र के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है, उसे छोड़कर बाकी एमडीडीए के अधिकार क्षेत्र में होगा।

    तीन तहसीलों के ये गांव हुए शामिल

    • कालसी :- हरीपुर, व्यासनहरी, तिलवाड़ी, लूहन, लांछा (नागथात बाजार), कालसी, व्यासभूड, नेवी (सहिया बाजार), उदपाल्टा, खेरुवा व कोटी (कॉलोनी)
    • चकराता :- माखटी (माखटी पोखरी बाजार), ढूंगरा (पुरोड़ी बाजार), ठाणा (पुरोड़ी बाजार), जाड़ी, कोटी कनासर, त्यूना, सैज, कोरुवा, जोगियो (क्वांसी बाजार), पुनाह पोखरी, चामा, धौरा पुडिय़ा, लाखामंडल, मैलोथ क्वानू, मझगांव क्वानू व कोटा क्वानू
    • त्यूणी :- फेडिज, हटाल, अणु, रायगी (त्यूनी बाजार), बृनाड बास्तिल (त्यूणी बाजार गेट), मैंद्रथ, हनोल, चातरा, दाड़मीगाड, मंद्रोली व सिलावड़ा

    यह भी पढ़ें: स्मार्ट बनेंगी दून की सड़कें, यातायात होगा सुगम और कूड़ा प्रबंधन के तरीके होंगे स्मार्ट 

    यह भी पढ़ें: एमडीडीए और रेरा देखते रह गए, डीलरों ने शुरू की रजिस्ट्री; पढ़िए पूरी खबर Dehradun News