Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ की अवधि में और अधिक सुदृढ़ होगी शहर की सफाई व्यवस्था

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 03:32 PM (IST)

    नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि अगले एक माह तक महाकुंभ के दौरान पड़ने वाले सभी प्रमुख स्नानों को देखते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी ताकत झोंकी जाएगी। इस संबंध में उन्होंने निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    Hero Image
    नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने निगम के दोनों सहायक नगर आयुक्त सहित पांचों सफाई निरीक्षकों की बैठक ली।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि अगले एक माह तक महाकुंभ के दौरान पड़ने वाले सभी प्रमुख स्नानों को देखते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी ताकत झोंकी जाएगी। इस संबंध में उन्होंने निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि इस ओर सभी को अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने निगम के दोनों सहायक नगर आयुक्त सहित पांचों सफाई निरीक्षकों की बैठक ली। जिसमें उन्हें कुंभ को लेकर अगले एक महीने तक पूरी ताकत के साथ सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए। महापौर ने बताया कि अगले एक महीने तक देश और दुनिया की नजर ना सिर्फ कुंभ नगरी हरिद्वार सहित कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश पर भी रहेगी। यहां आने वाले श्रद्धालु आस्था की डुबकी  लगाने के बाद अपने गंतव्यों को रवाना होते वक्त स्वच्छता को लेकर एक अच्छा संदेश लेकर यहां से लेकर जाएं। इसके लिए सभी इंतजाम किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था चौपट, चारों तरफ गंदगी और कूड़े के लगे ढेर

    उन्होंने बताया केंद्र सरकार ने कुंभ के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाडलाईन का यहां पूरी तरह से पालन कराया जायेगा। आगामी 30 अप्रैल तक चलने वाले कुंभ के अतिंम चरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के देव भूमि ऋषिकेश में आने की उम्मीद है जिसको लेकर हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में सहायक नगर आयुक्त एलम दास, विनोद लाल, सफाई निरीक्षक सचिन रावत,धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, प्रशांत कुकरेती, संतोष गुसाईं, कमल चौहान आदि मौजूद रहे।

     यह भी पढ़ें- आपातकालीन वाहन आने पर खुद ग्रीन होगा ट्रैफिक सिग्नल, पढ़िए पूरी खबर

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner