Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीके नायडू ट्रॉफीः उत्तराखंड और हरियाणा के बीच मुकाबला ड्रा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 23 Dec 2019 11:54 AM (IST)

    सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड व हरियाणा के बीच खेला गया मैच बिना हार-जीत के खत्म हो गया। पहली पारी में बढ़त के आधार पर उत्तराखंड को तीन अंक मिले।

    सीके नायडू ट्रॉफीः उत्तराखंड और हरियाणा के बीच मुकाबला ड्रा

    देहरादून, जेएनएन। सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड व हरियाणा के बीच खेला गया मैच बिना हार-जीत के खत्म हो गया। पहली पारी में बढ़त के आधार पर उत्तराखंड को तीन अंक मिले, जबकि हरियाणा को एक अंक से संतोष करना पड़ा। दूसरी पारी में तनुष गुसाईं व आर्यन शर्मा ने शतक जड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेआर इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट टेक्नोलॉजी बरवाला, हरियाणा में खेले गए मुकाबले में चौथे दिन 80 रन से आगे खेलते हुए उत्तराखंड के तनुष गुसाईं व आर्यन शर्मा ने पहले विकेट के लिए 187 रन जोड़े। तनुष गुसाईं 101 रन की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए। आर्यन गुसाईं ने भी 101 रन बनाए और वह नाबाद रहे। 

    आदित्य सेठी ने भी नाबाद 18 रन की पारी खेली। उत्तराखंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 60.2 ओवर में एक विकेट पर 233 रन बनाए। हरियाणा के लिए त्रेयक्ष ने एकमात्र विकेट हासिल किया। उत्तराखंड के दो मैचों में दो ड्रा के साथ छह अंक हो गए हैं।

    हरिद्वार-बी और रुड़की-ए की टीम रही विजयी

    अधिवक्ता स्व. नरेश वर्मा  की  स्मृति में आयोजित 16 वें उत्तराखंड राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मुकाबले हुए। इसमें रुड़की-बी व हरिद्वार-बी की टीम विजयी रही। 

    रुड़की के नेहरू स्टेडियम में आयोजित अधिवक्ता क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन नगर निगम के पूर्व महापौर यशपाल राणा एवं बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य राव मुन्फैत अली मुख्य अतिथि रहे। 

    दूसरे दिन का पहला मैच कोटद्वार और हरिद्वार-बी के बीच हुआ। हरिद्वार-बी ने 125 रन बनाए। कोटद्वार ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 124 रन बनाए। इस रोचक मुकाबले में कोटद्वार की टीम एक रन से हार गई। हरिद्वार की टीम के सचिन चौधरी को मैन ऑफ द मैच मिला। 

    दूसरा मैच रुड़की-ए व विकासनगर-बी की टीम के बीच हुआ। रुड़की ने 191 रन का लक्ष्य दिया। रुड़की टीम की सधी हुई गेंदबाजी के आगे विकासनगर की टीम के खिलाड़ी 83 रन पर ही ऑल आउट हो गए। रुड़की टीम विजयी रही। इंद्रपाल बेदी मैन ऑफ द मैच चुने गए। 

    यह भी पढ़ें: सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड ने हरियाणा पर बनाई बढ़त Dehradun News

    प्रतियोगिता में उत्तराखंड से अधिवक्ताओं की 30 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। 30 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा। इस मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक संजीव वर्मा, अनित कुमार, अनुज कपिल, अनुज पुंडीर, अमरजीत ङ्क्षसह, रविन्द्र पंवार, रितेश पंवार, अजय रोहिला, दिनेश धीमान, बार कौंसिल उत्तराखंड के सदस्य राव मुन्फैत अली, डीजीसी सिविल संजीव कौशल, रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण तोमर, सचिव पंकज राठी, केपी शर्मा आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें:  रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के हाथों भी उत्तराखंड की बड़ी हार