Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mass Murder in Dehradun : पहले किया पूजा पाठ, फिर एक-एक कर काट दिया अपने परिवार के पांच लोगों का गला, तस्‍वीरें

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 09:14 AM (IST)

    Mass Murder In Dehradun देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक साथ एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की हत्‍या का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपित ने इन पांचों हत्‍याओं से पहले पूजा पाठ की।

    Hero Image
    Mass Murder In Dehradun : एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्‍या। जागरण

    टीम जागरण, देहरादून : Mass Murder in Dehradun : देहरादून की शांत वादियां सोमवार की सुबह एक साथ हुई पांच हत्‍याओं से दहल गई। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में महेश के घर का हाल देख सभी खौफ से भर गए। यहां हर ओर फर्श पर खून बिखरा पड़ा था। खून से लथपथ पांच शव इधर-उधर जमीन पर पड़े हुए थे। जिसने भी यह मंजर देखा खौफ से भर गया। आइए पढ़ते हैं इस मास मर्डर की आठ चौंकाने वाली बातें :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक साथ एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की हत्‍या का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।
    • आरोपित महेश कुमार ने अपनी ही मां, पत्‍नी और तीन बेटियों को गलाकाट कर मौत के घाट उतार दिया।
    • चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपित महेश कुमार ने इन पांचों हत्‍याओं से पहले पूजा पाठ भी की और इसके बाद खूनी तांडव मचा दिया। पूजा पाठ करने के बाद आरोपित ने परिवार के एक-एक सदस्य को बारी बारी से मौत के घाट उतारा।
    • वहीं आरोपित महेश की चौथी बेटी अपनी बुआ के घर गई थी, 

    • बता दें कि आरोपित महेश पंडिताई का काम करता है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे इस हत्‍याकांड की वजह पूछी जा रही है।
    • आरोपित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के थाना अतर्रा जिला बांदा का रहने वाला है। डोईवाला में रानीपोखरी के नागघेर में उसका अपना मकान है। जहां वह अपने परिवार के साथ रह रहा था।

    • आरोपित की मां दिमागी तौर पर अस्वस्थ थी, वहीं उसकी एक बेटी भी दिव्यांग थी। आरोपित का एक भाई ऋषिकेश में रहता है। जिसे घटना की सूचना दी जा चुकी है।
    • आरोपित अभी कुछ बोल नहीं पा रहा है, उसने परिवार के सदस्यों को क्यों मारा इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। स्वजनों को बुलाया गया है।
    • एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और एसपी देहात कमलेश उपाध्याय मौके पर मौजूद हैं। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    • आरोपित महेश कोई काम नहीं करता था। उसका बड़ा भाई उमेश उनका घर का खर्च चलता था।
    • आरोपित दिन भर पूजा पाठ करता था। महेश और उसकी पत्‍नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद रहता था।

    • आज सोमवार की सुबह भी विवाद हुआ। जिसके बाद महेश ने पांचों की हत्‍या कर दी।

    मृतकों के नाम :

    बीतन देवी उम्र 75 वर्ष- माता, नीतू देवी उम्र 36 वर्ष- पत्नी, अपर्णा उम्र 13 वर्ष- पुत्री, स्वर्णा उर्फ गुल्लो उम्र 11 वर्ष पुत्री और अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष पुत्री।