Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में मौसम भी देगा मतदाताओं का साथ

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Feb 2017 06:30 AM (IST)

    विस चुनाव के फैसले की घड़ी में मौसम मतदाताओं पर मेहरबान रहेगा। हालांकि, कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बदरा उमड़े, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि इनसे डरने की जरूरत नहीं है।

    उत्‍तराखंड में मौसम भी देगा मतदाताओं का साथ

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में चौथी विधानसभा के लिए होने वाले मतदान में मौसम भी मददगार साबित होगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, पर्वतीय जिलों में आसमान में आंशिक रूप से बादल रह सकते हैं, लेकिन इनके बरसने के आसार नहीं हैं। यही नहीं, सूबे में पारे में एक या दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा भी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस चुनाव के फैसले की घड़ी में मौसम मतदाताओं पर मेहरबान रहेगा। हालांकि, कुछ स्थानों पर शाम के वक्त आंशिक रूप से बदरा उमड़े, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि इनसे डरने की जरूरत नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मतदान के दिन सूबेभर में मौसम शुष्क रहेगा।

    यह भी पढ़ें: इन दिनों बदरीनाथ धाम में जमी है आठ फीट बर्फ

    उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर के फलस्वरूप पर्वतीय जिलों पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ व देहरादून के कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल जरूर रह सकते हैं, मगर इनके बरसने की संभावना नहीं है।

    उन्होंने बताया कि अगले तीन दिन भी मौसम साफ रहेगा। न बारिश के आसार हैं और न बर्फबारी के। यही नहीं, राज्यभर में सामान्य से करीब चार डिग्री अधिक चल रहे अधिकतम तापमान में एक या दो डिग्री का उछाल भी आ सकता है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बदरा उमड़े जरूर, लेकिन बरसे नहीं

    19-20 को हल्की वर्षा के आसार

    मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार 19 व 20 फरवरी को सूबे में हल्की वर्षा के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह संभावना बन रही है। हालांकि, इस सिस्टम को मॉनीटर किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: केदारधाम में बर्फबारी, दूसरे दिन भी पुनर्निर्माण कार्य बाधित