मनीष झा बने सीनियर क्रिकेट टीम के कोच, पढ़िए पूरी खबर
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) ने कोच मनीष झा को उत्तराखंड पुरुष सीनियर टीम की कमान सौंपी है। वसीम जाफर के सी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) ने कोच मनीष झा को उत्तराखंड पुरुष सीनियर टीम की कमान सौंपी है। वसीम जाफर के सीनियर टीम कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
वसीम जाफर के इस्तीफे के बाद सीएयू के लिए कम समय में सीनियर टीम के लिए कोच नियुक्त करना चुनौती बन गया था, लेकिन सीएयू ने फिलहाल बीच का रास्ता निकालते हुए सीएयू अंडर-23 टीम के कोच मनीष झा को सीनियर टीम की जिम्मेदारी दी है।
सीएयू के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि सीनियर पुरुष टीम के कोच का पद खाली हो गया था। आगामी 20 फरवरी से टीम को विजय हजारे ट्रॉफी खेलनी है। ऐसे में कमेटी के पास कोच चयन के लिए समय कम था। इसलिए मनीष झा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनीष झा सर्विसेज टीम से रणजी खेल चुके हैं। इससे पहले मणिपुर टीम के कोच भी रहें हैं।
12 को चेन्नई रवाना होगी उत्तराखंड की टीम
सीएयू की सीनियर टीम 12 फरवरी को चेन्नई रवाना होगी। वहां 21 फरवरी को मेघालय, 23 फरवरी को मणिपुर, 25 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश, 27 फरवरी को मिजोरम व एक मार्च को सिक्किम के साथ मुकाबला होगा। उत्तराखंड की टीम प्लेट ग्रुप से बाहर निकलने के लिए ग्रुप से क्वालीफाई करेगी।
स्पोट्र्स फिट व हिमालयन क्रिकेट एकेडमी की शानदार जीत
ओल्ड वॉरियर्स क्रिकेट कप-2021 में स्पोट्र्स फिट ने फाइन टैलेंट क्रिकेट क्लब (एफटीसीसी) को 81 रन से हरा दिया। दूसरे मैच में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने एजुकेशन स्पोट्र्स को पांच विकेट से मात दी। पंडितवाड़ी स्थित आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार को स्पोट्र्स फिट व एफटीसीसी के बीच पहला मैच खेला गया। स्पोट्र्स फिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 211 रन बनाए। सौरभ गौड़ ने 79, नरेंद्र ने 50, अमरदीप ने 21 व अमन वोहरा ने 17 रन की पारी खेली।
एफटीसीसी के कुलदीप ने तीन, विनीत व रविंद्र ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एफटीसीसी की टीम 19.5 ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई। कुलवीर उनियाल ने 37, राजेश रावत ने 34 व विपिन नेगी ने 15 रन का योगदान दिया। सौरभ गौड़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में एजुकेशन स्पोट्र्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 134 रन बनाए। 135 रन के लक्ष्य को हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने 17.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजय सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।