दून पुलिस की कार्रवाई में पकड़ी नकली पनीर की बड़ी खेप, चारधाम यात्रा रूट के रेस्टोरेंट में होनी थी सप्लाई
Dehradun News दून पुलिस ने मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम में छापा मारकर 720 किलो नकली पनीर के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सहारनपुर स्थित नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर 16 क्विंटल नकली पनीर और अन्य सामग्री को नष्ट किया गया। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दून पुलिस ने एक गोदाम में छापा मारकर 720 किलो नकली पनीर के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ के बाद दून पुलिस ने सहारनपुर के मंडलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में सहारनपुर स्थित नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर 16 क्विंटल नकली पनीर और अन्य सामग्री को बरामद किया, जिसे तत्काल नष्ट किया गया। आरोपितों के विरुद्ध रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चारधाम यात्रा रूट के ढाबों पर खपाने के लिए नकली पनीर की बड़ी खेप सहारनपुर से देहरादून लाई जा रही है। सूचना के आधार पर थाना रायपुर और एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर जांच की गई। टीम ने सूचना के आधार पर रायपुर क्षेत्र के अपर ईश्वर विहार में स्थित एक दुकान में दबिश दी। दुकान के गोदाम से 720 किलो पनीर बरामद किया गया।
मौके पर खाद्य सुरक्षा की टीम व उनकी टेस्टिंग वैन को बुलाया गया। टीम ने पनीर का परीक्षण करने के बाद नकली होने की पुष्टि की। पुलिस ने दुकान स्वामी अब्दुल मन्नान निवासी रायपुर रोड ईश्वर विहार देहरादून और वाहन चालक आरिफ निवासी बैरागी वाला सहसपुर को गिरफ्तार किया।
आरोपितों पर पुलिस ने किया केस दर्ज
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि नकली पनीर को मनोज, नरेंद्र चौधरी व शाहरुख नाम के व्यक्तियों ने देहरादून में सप्लाई करने के लिए दिया था। वह पनीर को सहारनपुर में बसेबाग से आगे कासमपुर में जंगलों के बीच स्थित एक प्लाट में बनी फैक्ट्री से लेकर आए थे। फैक्ट्री मनोज, नरेंद्र चौधरी और शाहरुख की ओर से पार्टनरशिप में चलाई जा रही है। रायपुर थाना पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सहसपुर व सेलाकुई सप्लाई हो रहा था पनीर
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नरेंद्र की सेलाकुई क्षेत्र में डेयरी है, जहां से वह सहसपुर, सेलाकुई तथा आसपास के क्षेत्र में नकली पनीर की सप्लाई करता है। मनोज का हरबर्टपुर में घर तथा मोबाइल की दुकान है। दुकान की आड़ में वह अपने घर से ही विकासनगर व चकराता में नकली पनीर की सप्लाई करता है। तीनों आरोपित पार्टनरशिप में नकली पनीर की कालाबाजारी करते हैं। नरेंद्र चौधरी ने कुछ समय पहले सेलाकुई स्थित अपनी जमीन बेची थी। इसके बाद उसने सहारनपुर के कासमपुर में जंगलो के बीच प्लाट पर नकली पनीर फैक्ट्री बनाई।
सहारनपुर में पनीर की फैक्ट्री का निरीक्षण करती खाद्य सुरक्षा की टीमl साभार पुलिस
फैक्ट्री से भी बरामद हुआ नकली पनीर
एसएसपी ने बताया कि सहारनपुर स्थित फैक्ट्री से नकली पनीर के सप्लाई होने की सूचना पर तत्काल सहारनपुर में मंडलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग से संपर्क कर जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने मंडलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में फैक्ट्री में दबिश दी। मौके से टीम को 16 क्विंटल नकली पनीर, पनीर बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे केमिकल व अन्य उपकरण बरामद किए।
टीम ने नकली पनीर को नष्ट करते हुए फैक्ट्री को सील किया। शाम को पुलिस टीम ने आरोपित मनोज कुमार निवासी हरर्बटपुर विकासनगर, शाहरुख निवासी कुंजा ग्रांट विकासनगर और नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम छोटुवाला बादामावाला विकासनगर को भी सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया पर चरण दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, हीरे-जवाहरात जड़े कटारे-टिपारे पहन बांकेबिहारी दे रहे दर्शन
चारधाम यात्रा के मार्ग पर रेस्टोरेंट में भेजना था पनीर
आरोपितों ने बताया कि चारधाम यात्रा में पनीर की खपत अधिक होने के चलते उन्होंने सहारनपुर से भारी मात्रा में नकली पनीर देहरादून भेजा था। यह पनीर उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले रेस्टोरेंट व मुख्य पड़ावों में सप्लाई कर मुनाफा कमाना था। पूछताछ में मनोज ने बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व ही 20 किलो नकली पनीर चकराता में बेचा था। पुलिस टीम ने तत्काल नकली पनीर को चकराता क्षेत्र से बरामद करते हुए उसे नष्ट करवा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।