Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 गिरफ्तार और 33 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज... यूपी के इस जिले में अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 10:42 AM (IST)

    बिजनौर में अवैध खनन का मामला सामने आया है। फजलपुर पहाड़ा गांव में छापेमारी के दौरान 33 ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त की गईं और 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया। MPS इंटरप्राइजेज को खनन का पट्टा दिया गया था लेकिन अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। इलाके में पहले भी अवैध खनन की घटनाएं हो चुकी हैं।

    Hero Image
    Bijnor News: अवैध खनन के मामले में पकड़े गए लोग। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण. रायपुर सादात (बिजनौर)। Bijnor News: नगीना देहात क्षेत्र के मौजा फजलपुर पहाड़ा में काफी समय से अवैध खनन जारी है। प्रशासन की टीम ने सोमवार रात कार्रवाई करते हुए 33 ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर दिया। पुलिस ने 37 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजा फजलपुर पहाड़ा में एमपीएस इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर सतीश कुमार सैनी को प्रशासन द्वारा खनन करने के लिए पट्टा आवंटित कर रखा है।

    इस पट्टे की आड़ में रात में अवैध खनन किया जा रहा था। खनन को लेकर टीकम सिंह निवासी गांव टांडा साहू वाला और अंकित कुमार निवासी गांव टांडा माईदास पक्ष के लोग और दूसरे पक्ष के धन सिंह निवासी रानीपुर सोपति, गुरमीत सिंह निवासी गांव लखी वाला व रोहित निवासी लकीवाला में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दे दी।

    पुलिस ने पकड़ीं ट्रैक्टर ट्रॉली।

    पुलिस ने सीज की ट्रैक्टर ट्रॉलियां 

    एसडीएम आशुतोष जैसवाल और सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने पुलिस बल के साथ सतीश के पट्टे पर पहुंचे और मौके पर दोनों पक्षों के 37 लोगों को पकड़ लिया। इसके अलावा टीम ने मौके पर मिले 33 ट्रैक्टर ट्रॉली को भी सीज कर दिया। लेखपाल विजय प्रताप की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 37 लोगों का पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

    पूर्व में भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं

    इलाके में धरती का सीना चीर कर खनन करने वाले और खनन सामग्री ले जाने वाले वाहन क्षेत्र में पहली बार नहीं पकड़े गए हैं। इससे पूर्व भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में बड़े स्तर पर खनन किया जाता है। तहसील का मंडावली इलाका और नगीना तहसील के नगीना देहात क्षेत्र में बड़े स्तर पर खनन किया जाता है। यहां पर आए दिन निर्धारित घन मीटर से अधिक खनन करने को लेकर विवाद की स्थिति रहती है। ज्यादा दबिश पड़ने अथवा विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रशासन और पुलिस हरकत में आता है और कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति करके इतिश्री कर लेता है।

    ये भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया पर चरण दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, हीरे-जवाहरात जड़े कटारे-टिपारे पहन बांकेबिहारी दे रहे दर्शन

    ये भी पढ़ेंः प्रेमी की खातिर कातिल बनी पत्नी: भांजे से शारीरिक संबंध बनाना नहीं छोड़ा, पति के विरोध कर ऐसी रची हत्या की साजिश

    एसडीएम पर हुआ था हमला

    लगभग एक साल पहले भी खनन पॉइंट चेक करने जा रहे हैं नजीबाबाद एसडीएम की सरकारी गाड़ी में भी माफिया ने टक्कर मार थी। इस घटना में एसडीएम की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। अभी हाल ही में वीरूवाला क्षेत्र में अवैध खनन पकड़ा गया था।