प्रेमी की खातिर कातिल बनी पत्नी: भांजे से शारीरिक संबंध बनाना नहीं छोड़ा, पति के विरोध कर ऐसी रची हत्या की साजिश
बिजनौर में 35 वर्षीय फारुख की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जांच से पता चला कि फारुख की पत्नी आमरीन का उसके भांजे मेहरबान के साथ अवैध संबंध था। जब फारुख ने इसका विरोध किया तो आमरीन ने मेहरबान के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, जागरणl किरतपुर: Bijnor News: गांव असगरपुर-भगवानपुर के जंगल में सोमवार शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय फारुख निवासी मुहल्ला ढोलकियान अफगानान के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के भाई नईम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मृतक की पत्नी के भांजे मेहरबान से अवैध संबंध थे। पति ने विरोध किया तो महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
फारुख का सात वर्ष पूर्व गाजियाबाद निवासी आमरीन से निकाह हुआ था। दोनों के चार वर्ष की बेटी और दो वर्ष का बेटा है। फारुख पेंटर का काम करता था। उधर, रिश्ते में भांजे मेहरबान का घर फारुख के बराबर में ही है। मेहरबान का निकाह कलहेडी निवासी एक युवती से हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद ही वह उसे छोड़कर चली गई थी।
फारुक का फाइल फोटो
मामी से से अवैध संबंधाें का किया विरोध
इस बीच मेहरबान के मामी आमरीन से अवैध संबंध हो गए। जानकारी होने पर फारुख ने विरोध किया और मेहरबान के घर आने पर रोक लगा दी। साथ ही पत्नी की भी निगरानी शुरू कर दी। इससे परेशान मेहरबान ने आमरीन के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसमें पड़ोसी दोस्त उमर को भी शामिल कर लिया।
उमर ने बहाने से मिलने के लिए बुलाया
मेहरबान और उमर ने बहाने से फारुख को मिलने के लिए बुलाया और बाइक से गांव असगरपुर-भगवानपुर के एक खेत में ले गए। यहां आरोपितों ने गोली मारकर फारुख की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित मेहरबान, आमरीन, उमर और एक अन्य को हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचे को बेचने वाले को भी पकड़ लिया है।
ये भी पढ़ेंः फतेहपुर सीकरी में दिल दहला देने वाली घटना, बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर शव को बिटोरे में जलाया
हत्यारोपित महिला और उसके प्रेमी व एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच में अवैध संबंध में हत्या किया जाना सामने आया है। वीरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।