Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निकाय के पेंशनर्स को मिलेगा 136 फीसद डीए

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jul 2017 08:50 PM (IST)

    सातवें वेतनमान से वंचित स्थानीय निकायों के सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन और पारिवारिक पेंशन में इस माह से महंगाई भत्ते की दर में इजाफा होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्थानीय निकाय के पेंशनर्स को मिलेगा 136 फीसद डीए

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: सातवें वेतनमान से वंचित स्थानीय निकायों के सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन और पारिवारिक पेंशन में इस माह से महंगाई भत्ते की दर में चार फीसद का इजाफा होगा। उन्हें 136 फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा। इस संबंध में विभागीय प्रस्ताव को शहरी विकास, आवास मंत्री मदन कौशिक ने मंजूरी दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने सातवें वेतनमान से वंचित राज्य सरकार, स्वायत्तशासी निकायों और उपक्रमों के कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते के लिए इंतजार खत्म करते हुए बीते अप्रैल माह में इस भत्ते की दर 125 फीसद से बढ़ाकर 132 फीसद की थी। 

    महंगाई भत्ते की बढ़ी दरें एक जुलाई, 2016 से लागू की गई हैं। सरकार के इस फैसले को राज्य के स्थानीय निकायों में भी लागू किया गया है। अब निकायों के सेवानिवृत्त पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को एक जुलाई, 2016 से महंगाई भत्ते की बढ़ी दर मिलेगी। 

    वहीं शहरी विकास महकमे के एक जुलाई, 2017 यानी चालू माह से उक्त पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की दर 136 फीसद करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया है। विभागीय मंत्री ने इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया है।

    यह भी पढ़ें: सहायताप्राप्त विद्यालयों में 2700 पदों की नियुक्तियों पर रोक

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: कर्मियों को भी एक माह का अतिरिक्त वेतन

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए बनेगा अलग एक्ट