Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: केदारनाथ यात्रा तीन दिन बाद शुरू, बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 09:49 PM (IST)

    Uttarakhand Weather Update शनिवार को तीन दिन बाद एक बार फिर केदारनाथ यात्रा शुरू हुई। सोनप्रयाग से यात्री के केदारनाथ के लिए रवाना हुए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Uttarakhand Weather Update: केदारनाथ यात्रा तीन दिन बाद शुरू, बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Weather Update शनिवार को तीन दिन बाद एक बार फिर केदारनाथ यात्रा शुरू हुई। सोनप्रयाग से यात्री के केदारनाथ के लिए रवाना हुए। यात्रियों को गौरीकुंड के पास हाईवे अवरुद्ध होने से तीन किलोमीटर अतिरिक्त पैदल चलना पड़ रहा है। वहीं, बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे कई स्थानों पर बाधित है, जबकि यमुनोत्री हाईवे सुचारु।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी के पास मलबा एवं पेड़ गिरने के कारण अवरुद्ध हुआ है। उक्त मार्ग को तत्काल सुचारु करने के लिए बीआरओ की टीम मौके पर पहुंच गई है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारु है।  वहीं, चमोली में बदरीनाथ हाईवे लामबगड़, पिनोला और गोविन्द घाट में बंद है। कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे हरमनी के पास भू-स्खलन से बाधित है।

    उत्तराखंड में बारिश से राहत, भूस्खलन से मुसीबत बरकरार

    उत्तराखंड में शुक्रवार को बारिश सेकुछ राहत मिली। इस बीच सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और लोक निर्माण विभाग की टीम सड़कों से मलबा हटाने में जुटीं रहीं। यमुनोत्री हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया गया है। धाम के पास गुरुवार को सड़क का 25 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया था। हालांकि चमोली में बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे अब भी बंद है। इस कारण लगातार तीसरे दिन यात्री केदारनाथ के लिए रवाना नहीं हो पाए। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में बारिश से राहत रहेगी।

    प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते गुरुवार को 176 सड़कें बंद हो गर्ईं थीं। शुक्रवार को इनमें से 36 सड़कों पर मलबा हटाकर आवाजाही शुरू कर दी गई, हालांकि देर रात हुई बारिश के बीच भूस्खलन से कुछ और सड़कें बंद हो गईं। अब भी 167 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें से सर्वाधिक 125 गढ़वाल मंडल में हैं। रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड के पास हो रहे भूस्खलन के कारण प्रशासन ने तीसरे दिन भी यात्रियों को सोनप्रयाग में रोके रखा। यहां 100 यात्री मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

    यात्रा मजिस्ट्रेट एमएल अंजवाल ने बताया कि पैदल मार्ग पर भी कुछ स्थानों पर पहाड़ों से पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। स्थिति सामान्य होने पर ही श्रद्धालुओं को रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाईवे दुरुस्त होने में एक या दो दिन लग सकते हैं। इसके अलावा टिहरी जिले की नैलचामी पट्टी में बरसाती नदी पार करने के प्रयास में एक अधेड़ की मौत हो गई। दूसरी ओर हरिद्वार जिले के लक्सर में एक मकान क्षतिग्रस्त होने से तीन बच्चे घायल हो गए।

    कुमाऊं के पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्ग अब तक नहीं खुल पाए हैं। पहाड़ों से दरकने से हाईवे खोलने में मुश्किलें आ रही हैं। जिले में 23 संपर्क मार्ग बंद हैं। बागेश्वर जिले में दस और नैनीताल जिले में बारिश से आधा दर्जन ग्रामीण मार्गों पर यातायात बाधित है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

    विभिन्न शहरों में तापमान

    • शहर--------------अधि.--------------न्यून.
    • देहरादून-----------29.0--------------22.1
    • उत्तरकाशी--------23.3--------------18.3
    • मसूरी--------------19.9--------------14.6
    • टिहरी--------------21.4--------------17.2
    • हरिद्वार----------32.5--------------24.4      
    • जोशीमठ----------20.6--------------14.3
    • पिथौरागढ़---------27.4--------------18.6  
    • अल्मोड़ा-----------26.3--------------18.3
    • मुक्तेश्वर----------20.5--------------14.3     
    • नैनीताल-----------22.7--------------18.0
    • यूएसनगर---------34.9--------------25.5
    • चम्पावत-----------25.8--------------18.6

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश का कहर, गधेरे में डूबने से दो किशोरियों की मौत; जाने- अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम