Move to Jagran APP

HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 9642 मामले, 137 की मौत; 67 हजार के पार एक्टिव केस

HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 9642 मामले सामने आए हैं जबकि 137 की मौत हुई है। वहीं 4643 ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 229993 हो गई है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Fri, 07 May 2021 07:48 AM (IST)Updated: Fri, 07 May 2021 11:06 PM (IST)
HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 9642 मामले, 137 की मौत; 67 हजार के पार एक्टिव केस
उत्तराखंड में गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 151 की मौत।

जागरण संवाददाता, देहरादून। HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 9642 मामले सामने आए हैं, जबकि 137 की मौत हुई है। वहीं, 4643 ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 229993 हो गई है। हालांकि, इनमें से 154132 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 67691 केस एक्टिव है, जबकि 3430 की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4740 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

loksabha election banner

फिजीशियन डॉ. भारत सभरवाल का निधन

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संस्थापक अध्यक्ष, संरक्षक और शहर के प्रख्यात फिजीशियन डॉ. भारत सभरवाल का कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार देर रात निधन हो गया। उनका मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। महासभा से जुड़ी राज्यभर की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धाजंलि दी।

महासभा के अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने कहा कि वर्ष 2001 में महासभा के गठन से लेकर अबतक डॉ. सभरवाल निरंतर विभिन्न कार्यों में भूमिका निभाते रहे। उन्होंने अपने क्लीनिक के माध्यम से आमजन की निरंतर सेवा की। वह नगर पालिका देहरादून के सभासद भी रहे हैं। व महामंत्री हरीश नारंग ने बताया कि जनसेवा के तहत उन्होंने अपने पिता डॉ. कस्तूरी लाल की स्मृति में गोपाल भवन नाम से सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया। बीते वर्ष उन्होंने जरूरतमंदों को मास्क, और सैनिटाइजर वितरित किया, लेकिन इस बार वह खुद कोरोना संक्रमण से नहीं बच सके। महासभा के संरक्षक राकेश ओबराय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, सतपाल कोचर, प्रदीप सचदेवा, विधायक हरबंश कपूर, हरभजन सिंह चीमा, उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा, राजकुमार ठुकराल, लालचंद शर्मा, प्रेम कश्यप आदि ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

उक्रांद नेता धर्मेंद्र कठैत का निधन

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव धर्मेंद्र कठैत का शुक्रवार को निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे और उनका दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में उपचार चल रहा था। उनके निधन से उक्रांद परिवार शोकाकुल है। दल के पदाधिकारियों के अनुसार कठैत एक युवा साथी के तौर पर लगातार दल के लिए संघर्षिल रहे। पार्टी कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जय प्रकाश उपाध्याय,सुनील ध्यानी, शिव प्रसाद सेमवाल, प्रमिला रावत,विपिन रावत, सुरेंद्र बुटोला, राजेश्वरी रावत, दीपक रावत, सीमा रावत, पंकज पैन्यूली आदि उपस्थित थे। 

डीएम ने मांगा सभी लैब का पांच दिन का डाटा

तमाम लैब कोरोना जांच की रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर संबंधित पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रहे हैं। इससे नागरिकों को समय पर पता नहीं चल पा रहा कि वह पॉजिटिव हैं या निगेटिव। बार-बार की चेतावनी के बाद भी लैब प्रबंधकों की हीलाहवाली पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी लैब का डाटा तलब किया है।

गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सभी लैब का पांच दिन का डाटा मुहैया कराएं। ताकि स्पष्ट किया जा सके कि कितनी जांच में रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर अपलोड की गई है। उन्होंने सभी अस्पताल प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वह रोज सुबह 10 बजे डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों की जानकारी दें। ताकि होम आइसोलेशन में रह रहे जिन व्यक्तियों के ऑक्सीजन स्तर 90 से कम आ रहा है, उन्हें बेड मुहैया कराए जा सकें। कम्युनिटी सर्विलांस में कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट भी जिलाधिकारी ने तलब की। उन्होंने निर्देश दिए इस तरह के मामले में जो व्यक्ति संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनका ब्लॉकवार डाटा एकत्रित किया जाए। 

यह भी पढ़ें-HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: कोरोना के सर्वाधिक 8517 मामले, 151 की मौत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.