Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Highlights Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में रिकॉर्ड 7783 नए मामले, 127 संक्रमितों की मौत; 59526 केस एक्टिव

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 05 May 2021 10:52 PM (IST)

    Highlights Uttarakhand COVID 19 Cases News उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। बुधवार को 7783 नए मामले सामने आए हैं जबकि 127 की मौत हुई है। वहीं 4757 पूरी तरह से ठीक हुए हैं।

    Hero Image
    उत्तराखंड में मंगलवार को सामने आए कोरोना के 7028 मामले।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Highlights Uttarakhand COVID 19 Cases News उत्तराखंड में कोरोना की रोकथाम के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। स्थिति ये है कि कर्फ्यू तक से हालात काबू में नहीं आ रहे। न संक्रमितों की संख्या में कोई कमी आ रही है और न मौत सिलसिला थम रहा है। बल्कि अब दूसरी लहर अपने चरम की ओर बढ़ रही है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 7783 मामले आए हैं। एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इधर, कोरोना संक्रमित 127 मरीजों की मौत भी हुई है। यह एक दिन में मौत का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच दिन में राज्य में 31313 मामले आए हैं, जबकि 518 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं संक्रमण दर 23 फीसद रही है। कोरोना की पहली लहर में कभी माहभर में भी इतने मामले नहीं आए और न इतनी मौत हुई। यही नहीं अप्रैल की तुलना में भी इसकी रफ्तार कई गुना बढ़ गई है। बीते माह प्रदेश में 80110 लोग संक्रमित मिले थे, जिसके चालीस फीसद मामले पिछले पांच दिन में आ चुके हैं। 

    चिंता इस बात की है कि पहाड़ी जिलों में भी अब प्रसार तेज होता जा रहा है। बुधवार को नौ पहाड़ी जिलों में आठ में नए मरीजों की संख्या दो सौ से ऊपर रही है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में कोरोना के दो लाख 11 हजार 834 मामले आए हैं, जिनमें एक लाख 44 हजार 941 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त 59526 सक्रिय मामले हैं। वहीं 3142 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है।

    ये रही स्थिति

    जनपद-मामले-संक्रमण दर (फीसद)

    देहरादून:2771,28.78

    ऊधमसिंहनगर:1043,26.11

    नैनीताल:956,39.22

    हरिद्वार:599,3.62

    टिहरी गढ़वाल:504,26.58

    चमोली:283,32.60

    अल्मोड़ा:271,11.31

    पौड़ी गढ़वाल:263,20.03

    चंपावत:245,23.44

    बागेश्वर:240,19.56

    उत्तरकाशी:240,11.41

    पिथौरागढ़:225,15

    रुद्रप्रयाग:143,20.81

    -------------------------

    कुल जांच:45602

    पॉजिटिव:7783

    निगेटिव:37819

    स्वस्थ हुए मरीज:4757

    रिकवरी दर:68.42 फीसद

    यह भी पढ़ें-Highlights Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 7028 मामले, 85 संक्रमितों की मौत 

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें