Move to Jagran APP

Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 210 नए मामले, 4849 पहुंची संक्रमितों की संख्या

Uttarakhand Coronavirus News Update उत्‍तराखंड में कोरोना के 210 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या 4849 हो गई है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 21 Jul 2020 07:46 AM (IST)Updated: Tue, 21 Jul 2020 09:09 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 210 नए मामले, 4849 पहुंची संक्रमितों की संख्या
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 210 नए मामले, 4849 पहुंची संक्रमितों की संख्या

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बल्कि वायरस का प्रसार अब कई गुना बढ़ गया है। स्थिति की गंभीरता को इस बात से ही समझा जा सकता है कि पिछले बारह दिन में कोरोना के डेढ़ हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं। वहीं मरीजों का कुल आंकड़ा पांच हजार के करीब पहुंच चुका है। मंगलवार को भी प्रदेश में कोरोना के 210 नए मामले सामने आए हैं। बता दें, अभी तक प्रदेश में कोराना के 4849 मामले आ चुके हैं। इनमें से 3297 लोग ठीक हो चुके हैं और फिलवक्त 1458 मरीज विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं। वहीं 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 56 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। इनमें चकराता निवासी 46 वर्षीय एक महिला की मौत मंगलवारक को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है। महिला पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। कोरोना पॉजीटिव मिलने पर उसे दून अस्पताल के लिए शिफ्ट किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 2348 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 2138 की रिपोर्ट नेगेटिव और 210 की पॉजीटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 65 मामले मिले हैं। इनमें पंद्रह लोग सेलाकुईं स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले लोग हैं। जबकि सेना के 16 जवान भी संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी कोरोना की स्थिति विस्फोटक हो रही है। यहां पर 52 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें 17 मामले हिंदुस्तान यूनीलिवर कंपनी से हैं। जबकि 35 लोग पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए हैं। ऊधमसिंहनगर में 34 नए केस मिले हैं। इनमें 17 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लगी है। जबकि छह कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोग हैं। एक स्वास्थ्य कर्मी व एक पुलिस कर्मी भी कोरोना की चपेट में आया है। अन्य लोग जयपुर, पुलवामा, मुरादाबाद, बिजनौर, बैंगलुरु व सउदी अरब से लौटे हुए हैं। 

टिहरी में भी 21 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। ये लोग मुंबई, हैदराबाद, फरीदाबाद, किर्गिजस्तान, दुबई, कर्नाटक, दिल्ली, अबू धाबी, बहरीन व ओमान से वापस लौटे हुए हैं। उत्तरकाशी में भी कोरोना के 16 मामले मिले हैं। इनमें 15 लोगों की कोई ट्रेवल अभी पता नहीं है, जबकि एक बिहार से लौटा हुआ शख्स है। नैनीताल में 15 लोगों मे ंकोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें दस कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आए और चार लोग फ्लू ओपीडी में जांच करने पहुंचे थे। अल्मोड़ा में भी पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। चंपावत में दो नए केस मिले हैं। इनमें एक दिल्ली से लौटा व्यक्ति है जबकि एक की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।इधर, मंगलवार को 85 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। इनमें 61 ऊधमसिंनगर, 9 देहरादून, 9 पौड़ी और दो-दो मरीज हरिद्वार, पिथौरागढ़ व टिहरी से हैं।

कोरोना संक्रमित महिला की मौत

दून अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई। चकराता निवासी इस महिला को 20 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इससे पहले मैक्स अस्पताल में भर्ती थी। सोमवार देर रात महिला की मौत हो गई।

दून से लौटा दारोगा कोरोना संक्रमित, एसओ सहित पूरा स्टाफ क्वारंटाइन

हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाने में तैनात एक दारोगा 12 जुलाई को छुट्टी पर अपने घर देहरादून गया था। 16 जुलाई को दारोगा वापस लौटा था। दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर दारोगा का कोरोना सैंपल लिया गया था। आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद बहादराबाद थाना, कस्बा चौकी और शांतरशाह पुलिस चौकी को सील कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों की सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है।

टिहरी में मिले 21 कोरोना संक्रमित 

टिहरी जिले में फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज 23 नए मामले सामने आए हैं।  जिले में अब 41 सक्रिय केस हो गए हैं, जबकि अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 477 हो गई है।

एम्स में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन मामले 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सैंपल जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसमें एक स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। 

सोमवार को हरिद्वार में आए थे 95 मामले 

कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड में हरिद्वार फिर से नई चिंता बनकर उभरा है। सोमवार को भी हरिद्वार में 95 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पिछले पांच दिन में यहां कोरोना के 323 मामले आए हैं। यह इस अवधि में आए कुल मामलों का 38 फीसद है। जिस तेज रफ्तार से मामले बढ़े हैं उससे सिस्टम भी सकते में है। उधर, उत्तरकाशी जिले के बड़कोट नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार से तीन दिन का पूर्ण लॉकडाउन किया गया है।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 4642 मामले आ चुके हैं। जिनमें 3212 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1338 मरीज विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं। 37 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

वहीं कोरोना संक्रमित 55 लोगों की मौत भी अब तक हो चुकी है। सोमवार को भी तीन मरीजों की मौत हुई है। इनमें दो लोगों की मौत एम्स ऋषिकेश व एक की हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 2359 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 2232 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 127 की पॉजिटिव आई है। हरिद्वार में 95 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 84 पूर्व में संक्रमित मिले लोगों के संपर्क में आए हैं। जबकि 11 की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है। 

नैनीताल में कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले हैं। इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। देहरादून में भी सात और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। उत्तरकाशी में सात नए मामले हैं। इनमें चार लोग बिहार से लौटे हैं। दो अन्य लोग भी स्थानीय स्तर पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। एक की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है। टिहरी में छह लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें तीन मस्कट से और दो जम्मू व मुंबई से वापस लौटे हैं। अल्मोड़ा में भी तीन लोग संक्रमित मिले हैं जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लगी है।

उधर, उत्तरकाशी के बड़कोट नगर क्षेत्र में सामने आए नए मरीजों में से चार की ट्रेवल हिस्ट्री न मिलने के चलते समूचे निकाय क्षेत्र में तीन दिन का लॉकडाउन किया गया है। व्यापारियों और प्रशासन की संयुक्त बैठक में यह निर्णय किया गया।

सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर संक्रमित, अनुभाग सील

उत्तराखंड सचिवालय में एक कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास अनुभाग-दो, सील कर दिया गया है। सचिवालय संघ ने सचिवालय प्रशासन से अनुभाग में तैनात सभी कार्मिकों का निश्शुल्क सैंपल लेने का अनुरोध किया है। सोमवार को सचिवालय के बाल विकास अनुभाग दो के कंप्यूटर ऑपरेटर का सैंपल पॉजिटिव आने की खबर से सचिवालय में हड़कंप मच गया। यह कार्मिक लगातार सचिवालय आ रहा था।

यह भी पढ़ें: रुड़की में एक नर्सिंग होम के चार और कर्मी मिले कोरोना संक्रमित, पांच महिलाएं भी पॉजिटिव

शनिवार को स्वास्थ्य खराब होने पर उसने निजी लैब में टेस्ट कराया। सोमवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अनुभाग अधिकारी ने इस पूरे मामले से अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन को अवगत कराया। इसके बाद यह अनुभाग दो दिनों के लिए सील कर दिया गया। वहीं, सचिवालय संघ ने सचिवालय प्रशासन को पत्र लिखकर इस अनुभाग के सभी कार्मिकों का कोरोना टेस्ट कराने, उनके संपर्को की तलाश करने और सचिवालय परिसर को सेनिटाइज करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार में 224 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने पर हिंदुस्तान लीवर कंपनी पर मुकदमा दर्ज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.