Live-in Relation का खौफनाक अंत, प्रेमी के सीने में प्रेमिका ने मारा चाकू; अक्टूबर में होनी थी दोनों की शादी
Uttarakhand Crime देहरादून के रायपुर क्षेत्र में लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी के सीने में चाकू मार दिया। पुलिस ने आरोपी राधिका सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 26 अप्रैल को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें यह घटना घटी। जून में सगाई और 2 अक्टूबर को शादी होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही यह दुखद अंत हो गया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Crime: रायपुर क्षेत्र में लिवइन में रहकर प्रेमी के सीने में चाकू मारने वाली प्रेमिका को रायपुर थाना पुलिस ने खुडबुड़ा से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और खींचतान में प्रेमी के सीने में चाकू लग गया। थानाध्यक्ष रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि नथनपुर नेहरू कालोनी निवासी अजय रावत (27 वर्ष) का राधिका सिंह निवासी खुड़बुड़ा से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते दोनों एक साल से नेहरूग्राम में लिवइन में रह रहे थे।
किसी बात को लेकर हुआ झगड़ा
26 अप्रैल की शाम दोनों को बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान सब्जी काटने वाला चाकू अजय के सीने में लग गया। गंभीर रूप से घायल अजय को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बताया कि जून में दोनों की सगाई होनी थी और दो अक्टूबर को शादी का दिन भी निश्चित हो रखा था। थानाध्यक्ष रायपुर ने बताया कि मृतक युवक अजय के पिता देवेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर राधिका सिंह के विरुद्ध गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। सभी साक्ष्य जुटाने के बाद युवती को गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।