रायवाला, देहरादून, [जेएनएन]: रायवाला क्षेत्र में गुलदार ने फारेरेस्ट चौकी की छत में सो रहे एक मजदूर को निवाला बना डाला है। घटना तड़के करीब तीन बजे की है। मजदूर अपने अन्य साथियों के साथ राजाजी पार्क में झाड़ी कटान का काम करने आया था।
झाड़ी कटान करने वाले मजदूर रात को वह खांडगांव के पास डांडा बीट की फारेस्ट चौकी में छत पर सो गए। इस दौरान तड़के करीब तीन बजे गुलदार ने सोए मजदूर पर हमला किया और उसे उठा कर पास की झाड़ियों में ले गया।
मजदूर के साथियों ने वन कर्मियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद उसकी खोज की गई तो शव झाड़ियो में मिला। युवक की पहचान काला सिंह (40) पुत्र बचन सिंह निवासी तुगड़िया डाम द्वितीय रामनगर नैनीताल के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: गुलदार का किया डटकर सामना, मौत के मुंह से निकला ग्रामीण
यह भी पढ़ें: इन क्षेत्रों में है गुलदार का आतंक, निजात दिलाने की मांग
यह भी पढ़ें: टिहरी में खेत में मृत मिली मादा गुलदार
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप