Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: होम क्वारंटाइन का मखौल उड़ा रहे प्रवासी, 182 पर मुकदमा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 20 May 2020 04:49 PM (IST)

    प्रवासी होम क्वारंटाइन के नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए मंगलवार को पूरे प्रदेश में ऐसे 182 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

    Coronavirus: होम क्वारंटाइन का मखौल उड़ा रहे प्रवासी, 182 पर मुकदमा

    देहरादून, जेएनएन। देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड पहुंच रहे प्रवासी होम क्वारंटाइन के नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए मंगलवार को पूरे प्रदेश में ऐसे 182 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इन लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया था, लेकिन ये लोग बाजार या गांव में घूमते पाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो रोज पहले ही पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी ने उत्तराखंड आए प्रवासी नागरिकों से अपील की थी कि वह 14 दिन तक अनिवार्य रूप से होम क्वारंटाइन में रहें। इसका उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा भी कायम किया जाएगा। बावजूद इसके प्रदेश के मैदानी और पर्वतीय जिलों से शिकायतें आ रही थीं कि होम क्वारंटाइन में रखे गए लोग बाजारों में घूम रहे हैं।

    जमातियों की धरपकड़ के लिए भी होना पड़ा था पुलिस को सख्त

    बीते दिनों कई जमाती भी पुलिस से बचने के लिए मस्जिदों और परिचितों के घरों में छिप गए थे। इन्हें ढूंढ निकालने के लिए भी उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल के. रतूड़ी को सख्त रुख अख्तियार करना पड़ा था। अप्रैल में ऐसे 62 जमातियों का पता चला। इनपर 21 मुकदमे भी दर्ज हुए। आठ जमातियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज है। 

    कहां कितने प्रवासी नागरिकों पर मुकदमा

    जनपद----------मुकदमा------आरोपित प्रवासी

    हरिद्वार---------52-----------59

    चंपावत----------34----------45

    बागेश्वर---------32----------32

    उत्तरकाशी------06---------15

    टिहरी-----------05----------17

    यूएसनगर------03----------04

    नैनीताल--------04----------05

    पिथौरागढ़-------01---------01

    चमोली----------01----------01

    रुद्रप्रयाग--------01----------01

    पौड़ी------------01-----------01

    देहरादून--------01----------01

    नोट- अल्मोड़ा में होम क्वारंटाइन के उल्लंघन का एक भी मामला सामने नहीं आया।

    यह भी पढ़ें: Coronavirius: मंडी में ऑड-ईवन फार्मूला लागू, बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान Dehradun News

    पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून अशोक कुमार ने बताया कि होम क्वारंटाइन किए जाने के बाद नियमों का पालन करना प्रवासी नागरिकों के परिवार और आसपास के लोगों के हित में है। अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है। होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करना कोरोना महामारी को न्योता देने के समान है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: भीड़ एकत्र कर मांस बेचने पर दो सगे भाई गिरफ्तार Dehradun News

    comedy show banner
    comedy show banner