Move to Jagran APP

निकाय प्रमुखों के लिए अंतिम दिन 704 नामांकन, भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी मिले गले

अंतिम दिन प्रत्याशियों ने उत्साह के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए। महापौर, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 704 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे।

By BhanuEdited By: Published: Wed, 24 Oct 2018 09:13 AM (IST)Updated: Wed, 24 Oct 2018 09:13 AM (IST)
निकाय प्रमुखों के लिए अंतिम दिन 704 नामांकन, भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी मिले गले
निकाय प्रमुखों के लिए अंतिम दिन 704 नामांकन, भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी मिले गले

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: त्रिस्तरीय नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने उत्साह के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए। महापौर, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 704 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे। यही नहीं, नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में पार्षद, सभासद-सदस्य पदों के लिए बड़े पैमाने पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। 

prime article banner

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सभी जिला व तहसील मुख्यालयों में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी रही। प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के जुलूस के साथ नामांकन स्थल पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किए। 

इस दौरान प्रत्याशियों का उत्साह देखते ही बनता था। सात नगर निगमों में महापौर पदों के लिए अंतिम 60 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। 39 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पदों पर 303 और 38 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए 341 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। 

तीनों स्तर के निकायों में पार्षद, सभासद व सदस्य पदों के लिए बड़ी संख्या में नामांकन हुए हैं। वहीं, मध्य रात्रि तक राज्य निर्वाचन आयोग के पास सभी जिलों से नामांकन के संबंध में पूरा ब्योरा उपलब्ध नहीं हो पाया था। बताया गया कि अब तक हुए नामांकन के संबंध में सही तस्वीर बुधवार तक ही सामने आ पाएगी। नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 25 व 26 अक्टूबर को होगी।

अंतिम दिन महापौर के 19, पालिकाध्यक्ष को आए 16  नामांकन

नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन देहरादून जिले में महापौर पद के 19 और नगर पालिका अध्यक्ष पद के 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा दोनों निगमों में 555 पार्षद प्रत्याशियों और चार नगर पालिकाओं में 197 सभासद प्रत्याशियों ने भी पर्चा दाखिल किया। 

नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश में महापौर पद के कुल 26 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। जबकि चार नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पद के 29 और सभासद पद के लिए 261 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।  

देहरादून नगर निगम के महापौर पद के लिए मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल, संयुक्त मोर्चे के जगमोहन मेंदीरत्ता, उक्रांद के विजय कुमार बौड़ाई, सपा से अंजना वालिया व सात निर्दलीय सहित कुल 15, जबकि ऋषिकेश नगर निगम के लिए आप प्रत्याशी मंजू शर्मा व तीन निर्दलीय मिलाकर कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

वहीं, नगर पालिका डोईवाला में अध्यक्ष पद के आठ, नगर पालिका हरबर्टपुर में दो, नगर पालिका विकासनगर में भाजपा प्रत्याशी शांति जुवांठा और बसपा प्रत्याशी रणबीर सिंह कुल दो प्रत्याशियों, जबकि मसूरी नगर पालिका में आप प्रत्याशी सुमित सहित कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

नगर निगम देहरादून में महापौर पद पर इन्होंने किया नामांकन    

दिनेश अग्रवाल (कांग्रेस), विभूति भूषण (बसपा), अंजना वालिया (सपा), विजय कुमार बौड़ाई (उक्रांद), जगमोहन मेंदीरत्ता, विजय जंगवान, संजय गोयल, टीसी भारती, रेखा मियां, रामसुख, सचिन उपाध्याय (सभी निर्दलीय)

नगर निगम ऋषिकेश: मंजू शर्मा (आप), अनीता असवाल, कुसुम कंडवाल, चारू कोठारी (सभी निर्दलीय) 

नगर पालिका अध्यक्ष पद

नगर पालिका डोईवाला: सुमित्रा मनवाल (कांग्रेस), नगीना रानी (बसपा),श्याम सिंह वर्मा (उक्रांद), मधु डोभाल, शिल्प नेगी, विमल गोला, विशाल क्षेत्री, कांता देवी (सभी निर्दलीय )

नगर पालिका मसूरी

मेघ सिंह कंडारी (कांग्रेस), ओपी उनियाल (भाजपा), सुमित (आप), बिल्लू (निर्दलीय)

नगर पालिका हरबर्टपुर : धनेश उनियाल (निर्दलीय), शौकीन (बसपा)

नगर पालिका विकासनगर: शांति जुवांठा (भाजपा), रणबीर सिंह (बसपा)

पार्षद पद के लिए नामांकन

देहरादून नगर निगम-374 

ऋषिकेश नगर निगम-172

सभासद पद के लिए नामांकन

डोईवाला-मसूरी-108

विकासनगर-32

हरबर्टपुर-18 

देहरादून जिले में कुल महापौर पद के प्रत्याशी

नगर निगम देहरादून: 19

नगर निगम ऋषिकेश: 7  

कुल प्रत्याशी: 26 

नगर पालिका अध्यक्ष के कुल प्रत्याशी

नगर पालिका डोईवाला: 11

नगर पालिका विकासनगर: 03

नगर पालिका हरबर्टपुर: 09

नगर पालिका मसूरी: 06 

कुल: 29

महापौर के कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी गले मिले

नगर निगम में नामांकन कराने पहुंचे कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल और भाजपा के सुनील उनियाल गामा अचानक आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के गले लगे और मुस्कराते हुए बधाई दी।

भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा मंगलवार को पार्षदों के नामांकन में शामिल होने के लिए नगर निगम पहुंचे थे। नगर निगम से वह निकलने वाले थे कि दिनेश अग्रवाल नामांकन कराने पहुंच गए। वह नामांकन कराने आगे बढ़ते कि उनकी नजर रास्ते में खड़े भाजपा प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा पर पड़ी। फिर दोनों प्रत्याशी आपस में मिले। 

हालांकि, इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन की जल्दबाजी में गामा से ज्यादा बात न कर मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए। इस दौरान आस-पास खड़े पार्षद प्रत्याशियों और समर्थकों ने दोनों नेताओं के साथ सेल्फी खींचते हुए खुशी का इजहार किया। 

पार्षद-सभासद पद के लिए कुल प्रत्याशी

देहरादून नगर निगम: 495

ऋषिकेश नगर निगम: 224

पालिकाओं के सभासद प्रत्याशी : 261

दून के 100 वार्डो में 495 दावेदार मैदान में

नगर निगम देहरादून के 100 वार्डो पर 495 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। सबसे ज्यादा मियांवाला वार्ड-68 के लिए 11 नामांकन पत्र भरे गए। अब 25 और 26 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 28 को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 

सोमवार रात तक कांग्रेस और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद मंगलवार को नामांकन भरने को भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन का अंतिम दिन होने के चलते नगर निगम में सुबह 10 से रात सात बजे तक नामांकन कराने वालों की भीड़ जुटी रही। अंतिम दिन वार्ड एक मालसी में चार, वार्ड-दो विजयपुर चार, वार्ड तीन रांझावाला में तीन, वार्ड चार राजपुर में दो, वार्ड पांच धोरणखास में चार, वार्ड छह दून विहार में पांच, वार्ड सात जाखन में तीन, वार्ड आठ सालावाला में दो, वार्ड नौ आर्यनगर में पांच, वार्ड 10 डोभालवाला में छह, वार्ड 11 विजय कॉलोनी में चार, वार्ड 12 किशननगर में तीन, वार्ड 13 डीएल रोड में छह, वार्ड 15 करनपुर में छह, वार्ड 16 बकरालवाला में छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 

वार्ड 17 चुक्खूवाला में पांच, वार्ड 18 इंदिरा कॉलोनी में पांच, वार्ड 19 घंटाघर कालिका मंदिर में चार, वार्ड 20 रेसकोर्स उत्तर में तीन, वार्ड 21 एमकेपी पांच, वार्ड 22 तिलक रोड में चार, वार्ड 23 खुड़बुड़ा मोहल्ला में छह, वार्ड 24 शिवाजी मार्ग में छह, वार्ड 25 इंद्रेश नगर में तीन, वार्ड 26 धामावाला में सात, वार्ड 27 झंडा मोहल्ला में पांच, वार्ड 28 डालनवाला (उत्तर) में तीन, वार्ड 29 डालनवाला पूर्व में पांच, वार्ड 30 डालनवाला (दक्षिण) में पांच, वार्ड 31 कौलागढ़ में नौ ने नामांकन पर्चे भरे। 

वार्ड 32 बल्लुपूर में चार, वार्ड 33 यमुना कॉलोनी में चार, वार्ड 35 श्रीदेवसुमन नगर में दो, वार्ड 36 विजय पार्क में दो, वार्ड 37 वसंत विहार में चार, वार्ड 38 पंडितवाड़ी में छह, वार्ड 39 इंद्रा नगर में दो, वार्ड 40 सीमाद्वार में पांच, वार्ड 41 इंदिरापुरम में चार, वार्ड 42 कांवली में पांच, वार्ड 43 द्रोणपुरी में पांच, वार्ड 44 पटेलनगर पश्चिम में तीन, वार्ड 45 गांधीग्राम में चार, वार्ड 46 अधोईवाला में तीन, वार्ड 47 चंदररोड में दो, वार्ड 48 बद्रीश कॉलोनी में चार, वार्ड 49 भगत सिंह कॉलोनी में चार, वार्ड 50 राजीवनगर में चार, वार्ड 51 वाणी विहार में नौ ने पर्चे दाखिल किए। 

वार्ड 52 अजबपुर सरस्वती विहार में छह, वार्ड 53 माता मंदिर रोड में छह, वार्ड 54 चन्द्र सिंह गढ़वाली अजबपुर में तीन, वार्ड 55 शाहनगर में चार, वार्ड 56 धर्मपुर में चार, वार्ड 57 नेहरू कॉलोनी में छह, वार्ड 58 डिफेंस कॉलोनी तीन, वार्ड 59 गुजराड़ा मानसिंह में चार, वार्ड 60 डांडा लखौंड में छह, नामांकन पत्र भरे गए। इसके अलावा वार्ड 61 आमवाला तरला में चार, वार्ड 62 ननूरखेड़ा में चार, वार्ड 63 लाडपुर में सात ने नामांकन पत्र भरे। 

वार्ड 64 नेहरू ग्राम में पांच, वार्ड 65 डोभालवाला में 10, वार्ड 66 रायपुर में चार, वार्ड 67 मोहकमपुर में छह, वार्ड 68 चकतुनवाला मियांवाला 11, वार्ड 69 रीठा मंडी में आठ, वार्ड 70 लक्खीबाग में चार, वार्ड 71 पटेलनगर पूर्वी में तीन, वार्ड 72 देहराखास में चार, वार्ड 73 विद्या विहार में सात, वार्ड 74 ब्रह्मपुरी में पांच, वार्ड 75 लोहिया नगर में पांच, वार्ड 76 निरंजनपुर में सात, वार्ड 77 माजरा में छह, वार्ड 78 टर्नर रोड में नौ, वार्ड 79 भारूवालाग्रांट में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया।  

वार्ड 80 रेस्टकैंप में तीन, वार्ड 81 रेसकोर्स दक्षिण में तीन, वार्ड 82 दीपनगर में 10, वार्ड 83 केदारपुर में चार, वार्ड 84 बंजारावाला में चार, वार्ड 85 मोथरोवाला में छह, वार्ड 86 सेवलाकलां में चार, वार्ड 87 पित्थूवाला में सात, वार्ड 88 मेहूंवाला में चार, वार्ड 89 हरभजवाला में पांच, वार्ड 90 मोहब्बेवाला में पांच, वार्ड 91 चंद्रबनी में नौ, वार्ड 92 आरकेडिया-1 में पांच, वार्ड 93 आरकेडिया-2 में छह, वार्ड 94 नत्थनपुर एक में सात, वार्ड 95 नत्थनपुर दो में छह, वार्ड 96 नवादा में छह, वार्ड 97 हर्रावाला में सात, वार्ड 98 बालावाला में चार, वार्ड 99 में नकरौंदा में तीन और वार्ड 100 में नथुवावाला में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें: आचार संहिता की उड़ी धज्जियां, नामांकन कक्ष तक पहुंची भीड़

यह भी पढ़ें: स्थानीय निकाय चुनावः कांग्रेस ने 87 सीटों पर नए चेहरों पर खेला दांव

यह भी पढ़ें: भाजपा की दूसरी सूची पर पूर्व पार्षद समेत कईयों ने दिया इस्तीफा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK