Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Landslide in Uttarakhand: भूस्खलन से दो स्टेट हाईवे समेत 15 सड़कों पर यातायात ठप, करीब 100 गांवों के ग्रामीण हुए कैद

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:51 PM (IST)

    जौनसार बावर में मूसलाधार बारिश से भूस्खलन हुआ जिससे दो स्टेट हाईवे सहित 15 सड़कें बंद हो गईं। लगभग सौ गांवों के निवासियों का जीवन प्रभावित हुआ है किसान अपनी नकदी फसलें मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं जिससे सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत कई जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    Landslide in Uttarakhand: तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है।

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। मूसलधार वर्षा के कारण जौनसार बावर में जगह जगह पहाड़ों पर भूस्खलन के कारण मलबा आने से भूस्खलन से दो स्टेट हाईवे समेत 15 सड़कों पर यातायात ठप हो गया।

    लोनिवि साहिया के दो स्टेट हाईवे समेत नौ, पीएमजीएसवाई कालसी के पांच, लोनिवि निर्माण खंड देहरादून का एक कुल 15 मोटर मार्ग बंद होने से करीब सौ गांवों के ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो गयी है।

    किसान अपनी नगदी फसलें साहिया, विकासनगर, देहरादून मंडियों के अलावा बाहरी राज्यों की मंडियों में नहीं पहुंचा पाए। आजतक जौनसार बावर में नगदी फसलें टमाटर, अदरक, गागली, शिमला मिर्च, खीरा, बीन्स, हरी मिर्च, हरा धनिया, मूली आदि का उत्पादन बहुतायत में हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगदी फसलें मंडियों में न पहुंच पाने के कारण सब्जियों के दाम में भी इजाफा हो गया है। लोगों को पहाड़ की सब्जियां खरीदने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है।

    आज प्रदेश में येलो अलर्ट, वर्षा की संभावना

    उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है। कहीं धूप खिलने के साथ ही हल्की बौछारें पड़ रही है तो कहीं घने बादलों का डेरा है व भारी बारिश हो रही है।

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर एवं नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर हो सकते हैं।

    इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। प्रदेश में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है।

    देहरादून में मंगलवार दोपहर तक धूप खिली रही, जिसके कारण गर्मी महसूस की गई, लेकिन शाम होते ही आसमान में बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई।

    दिन में सर्वाधिक बारिश कालसी क्षेत्र में हुई, जहां 105 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा कोटि में 33.5, मालदेवता में 31.5, सहस्रधारा क्षेत्र में 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रात में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- Dehradun News: मसूरी में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से यातायात ठप; मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट