Lal Singh Chaddha मूवी को देहरादून में दर्शकों का मिल रहा भरपूर प्यार, फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ रही भीड़
Lal Singh Chaddha आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देहरादून के दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पहले दिन देहरादून के 10 सिनेमाघर और माल्टीपेक्स में फिल्म को देखने के लिए भीड़ रही। बता दें कि आमिर खान की यह फिल्म विवादों में आ गई थीं।

जागरण संवाददाता, देहरादून: 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) को देहरादून में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पहले दिन 10 सिनेमाघर और माल्टीपेक्स में इस फिल्म को देखने के लिए काफी भीड़ रही।
11 अगस्त को रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा फिल्म
लाल सिंह चड्ढा फिल्म (Lal Singh Chaddha Film) 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। निर्देशक अद्वैत चंदन को इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट मीडिया पर भी काफी विरोध हुआ और बायोकाट के लिए हेज टैग चलने लगा।
- आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) को क्रिटिक्स से मिले जुले रिव्यू मिले।
- थिएटर्स से शुरू के शो देखकर आ रही जनता का रिएक्शन भी इंटरनेट मीडिया पर मिला जुला रहा और इससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ा।
दून में यहां लगी है फिल्म
- नाम-----------------------------शो
- कार्निवाल सिटी जंक्शन मॉल- 9
- कार्निवाल विकास मॉल-9
- फन सिनेमा न्यू एम्पायर- 3
- मूवी लाउंज क्रॉसरोड मॉल- 6
- नटराज सिनेमा - 2
- ओरिएंट सिनेमाज 2
- पीवीआर पैसेफिक- 11
- सिल्वर सिटी मल्टी फ्लेक्स- 11
"जिस तरह अन्य जगहों पर आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) का विरोध की बात हो रही है, लेकिन देहरादून के दर्शक इसे काफी प्यार दे रहे हैं पहले दिन काफी भीड़ रही। अब शनिवार, रविवार और 15 अगस्त को अवकाश के चलते अधिक भीड़ की उम्मीद है।
- सुयश अग्रवाल, सचिव उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन।"
चार साल बाद आई आमिर की फिल्म
चार साल बाद स्क्रीन पर आई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई थीं। लोग जहां आमिर पर उनकी फिल्मों में हिंदू धर्म को विवादित तरीके से दिखाने को लेकर बायकाट शुरू किया वहीं अक्षय की फिल्म का भी कुछ कारणों से बायकाट ट्रेंड कराना शुरू कर दिया। हालांकि देहरादून में दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।