लक्ष्य को इंटरनेशनल सीनियर बैडमिंटन सीरीज का खिताब
उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने इंटरनेशनल सीनियर बैडमिंटन सीरीज में स्वर्ण पदक जीतकर लक्ष्य सेन ने देश का नाम रोशन किया है। प्रदेश की कुहू गर्ग ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इंटरनेशनल सीनियर बैडमिंटन सीरीज में स्वर्ण पदक जीतकर लक्ष्य सेन ने देश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही प्रदेश की कुहू गर्ग ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया। उत्तराखंड ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीनियर वर्ग में पदक अपने नाम किया है।
21 से 27 नवंबर तक हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल सीनियर बैडमिंटन सीरीज में पहली बार उत्तराखंड की झोली में दो पदक आए हैं। रविवार को सीरीज में पुरुष एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला लक्ष्य सेन और मलेशिया के जिल जिया ली के बीच खेला गया।
पढ़ें: ओएफडी को हरा ओसीएफ शाहजहांपुर बना वॉलीबाल चैंपियन
लक्ष्य ने इस मैच में 11-13, 11-3, 11-6, 11-6 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में लक्ष्य ने सीरीज के प्रथम वरीयता प्राप्त शटलर श्रेयांस जायसवाल को मात दी थी।
पढ़ें-कबड्डी बालिका में देहरादून व बालक में हरिद्वार विजेता
उधर, सीरीज के मिश्रित युगल वर्ग में उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने अपने जोड़ीदार विग्नेश के साथ मिलकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इस कारण उन्हें कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा।
पढ़ें:-वर्ल्ड चैंपियनशिप में हारकर भी दिल जीत गई शटलर कुहू
सीनियर स्तर पर उत्तराखंड के लक्ष्य और कुहू की इस उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी अशोक कुमार, उपाध्यक्ष आइजी संजय गुंज्याल, सचिव बीएस मनकोटी, पुनीता नागलिया, नवनीत सेठी, दीपक रावत समेत सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।