Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम यात्रा में बसों का टोटा, यात्री कर रहे इंतजार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 16 May 2017 05:02 AM (IST)

    चारधाम यात्रा के जोर पकड़ने के साथ ही यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में बसों का टोटा बना हुआ है। यात्रियों की भीड़ बस अड्डे पर लग रही है और उन्हें बस का इंतजार करना पड़ रहा है।

    चारधाम यात्रा में बसों का टोटा, यात्री कर रहे इंतजार

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: चारधाम यात्रा के जोर पकड़ने के साथ ही यात्रियों के लिए बसों का टोटा शुरू हो गया। बसें न मिलने से यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। 

    इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है। यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में हजारों यात्री पहुंच रहे हैं। वहीं, बसों की कमी के चलते यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई। 

    संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से आज 125 बसें विभिन्न धामों के लिए भेजी गईं। इसके बावजूद यात्रा बस अड्डे में करीब 40 बसों के 1300 यात्री यहां रुके हुए हैं। 

    बसों की कमी के चलते परिवहन विभाग ने 10 बसें कुमाऊं मंडल से मंगाई थी, लेकिन अभी तक मात्र चार बस यहां पहुंचीं। फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन कार्यालय में करीब 2000 श्रद्धालुओं का सुबह यात्रा के लिए पंजीकरण किया गया। यात्रा अड्डे में जहां विभिन्न प्रांतों से आए यात्री परेशान हैं, वहीं प्रशासन का कोई भी अधिकारी यहां झांकने तक नहीं पहुंचा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: एक पखवाड़े में 3.5 लाख तीर्थ यात्री पहुंचे चारों धाम

    यह भी पढ़ें: आपदा के तीन साल बाद लौटे अंतिम गांव माणा के अच्छे दिन

    यह भी पढ़ें: बदरीनाथ के लिए अवरोध बनेगा भूस्खलन जोन