Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इंटरनेट मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा कुंभ एंथम, हरिद्वार व ऋषिकेश की खूबसूरती को बहुत दिलकश अंदाज के साथ फिल्माया गया

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 03:39 PM (IST)

    Haridwar Kumbh Mela 2021 बाला जी म्यूजिक स्टूडियो के बैनर तले निर्मित कुंभ एंथम कुंभ-2021 वीडियो गीत मंगलवार को लांच किया गया। वीडियो गीत में कुंभ नगरी हरिद्वार व कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश की खूबसूरती सहित पतित पावनी मां गंगा को बहुत दिलकश अंदाज के साथ फिल्माया गया है।

    Hero Image
    महाकुंभ के एंथम वीडियो गीत महाकुंभ महापर्व 2021 का लोकार्पण करते अतिथि।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Haridwar Kumbh Mela 2021 बाला जी म्यूजिक स्टूडियो के बैनर तले निर्मित कुंभ एंथम कुंभ-2021 वीडियो गीत मंगलवार को लांच किया गया। वीडियो गीत में कुंभ नगरी हरिद्वार व कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश की खूबसूरती सहित पतित पावनी मां गंगा को बहुत दिलकश अंदाज के साथ फिल्माया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार महासभा के देहरादून रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में कुंभ एंथम वीडियो गीत का लांच अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी, युवा गायक मोहन शर्मा एवं युवा गायक व लेखक अनुभव उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। बालाजी म्यूजिक स्टूडियो के ऑनर धीरज सिंह ने बताया कि कुंभ एंथम के माध्यम से उन्होंने विश्वभर तक भारत के सबसे प्राचीनम कुंभ मेले को गीत के द्वारा दर्शाने का प्रयास किया है, जिसमे कुंभ नगरी क्षेत्र की सभी गतिविधियों को शानदार तरीके से दर्शाया गया है।

    वीडियो गीत को युवा गायक अनुभव उपाध्याय, मोहन शर्मा, गौतम सजवाण, दीपक शर्मा एवं परल नानक नवोदित गायकों ने अपनी मधुर आवाज दी है। धीरज सिंह के डायरेक्शन और एडिटिंग, एवं वीरेन कालिया की मिक्स एंड मास्टरिंग का जादू इस वीडियो में देखने को मिलेगा। वीडियो गीत को अब तक एक लाख दस हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बताया कि, इस गीत को यूट्यूब के साथ साथ स्पॉटीफाई, अमेजन, जिओ सावन, आइट्यून आदि पर भी सुन सकते हैं। इस मौके पर महासभा के महामंत्री उत्तम सिंह असवाल, मनोज नेगी, प्रवीन असवाल, मयंक भट्ट, सुनील सेमवाल, अंजली वर्मा, मोनिका पंवार आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें-आरुषि निशंक फिल्म 'तारिणी' से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, जानिए क्या है आइएनएस तारिणी

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें