Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुहू गर्ग की जोड़ी सीनियर नेशनल बैडमिंटन के फाइनल में पहुंची

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 16 Feb 2019 09:17 PM (IST)

    उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ खेलते हुए 83वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    कुहू गर्ग की जोड़ी सीनियर नेशनल बैडमिंटन के फाइनल में पहुंची

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ खेलते हुए 83वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 से 16 फरवरी तक गुवाहटी में चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। चैंपियनशिप में उत्तराखंड के शटलरों का शानदार प्रदर्शन जारी है। मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में कुहू गर्ग व दिल्ली के रोहन कपूर की जोड़ी ने विग्नेश देवलकर व वी. हरिका की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-15 व 21-16 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। 

    फाइनल में कुहू व रोहन की जोड़ी का मुकाबला ओलंपियन मनु अत्री व मनीषा की जोड़ी से होगा। उन्होंने बताया कि महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में कुहू व मेघना की जोड़ी को पुर्विशा व एस राम की जोड़ी के हाथों 21-13 व 21-16 से हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन ने एयर इंडिया के आर्यमान टंडन को 21-14 व 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

    यह भी पढ़ें: कुहू गर्ग सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड और अफगानिस्तान के बीच अभ्यास मैच में बारिश बन सकती है रोड़ा

    यह भी पढ़ें: वनडे लीग में उत्तराखंड ने बिहार को 151 रन से हराया