कुहू गर्ग सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची
असोम में चल रही सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की युवा शटलर कुहू गर्ग ने दो वर्गों के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
देहरादून, जेएनएन। असोम में चल रही सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की युवा शटलर कुहू गर्ग ने दो वर्गों के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, लक्ष्य सेन व बोधित जोशी ने एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
असोम के गुवाहटी में 10 से 16 फरवरी तक आयोजित सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग में वर्ल्ड रैंकिंग 50 से कम होने पर कुहू की जोड़ी को सीधे सुपर ड्रा में जगह मिली है।
वहीं, लक्ष्य सेन व बोधित जोशी भी उच्च नेशनल रैंकिंग होने की वजह से सुपर ड्रा में उन्हें जगह मिली है। महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में कुहू की जोड़ी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी की स्नेहा व केरल की अग्न अन्ते की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-10 व 21-13 से हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाया।
इसके अलावा मिश्रित युगल में भी कुहू ने दिल्ली के रोहन कपूर के साथ खेलते हुए सीएजी के बी अन्तोंय व निग्शी ब्लाक हजारिका की जोड़ी को भी सीधे सेटों में 21-10 व 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
पुरुष एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन ने उत्तर प्रदेश के अंसल यादव को 21-18 व 21-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में बोधित जोशी ने मध्य प्रदेश के अलाप मिश्रा को 14-21, 21-19 व 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुके है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।