Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार महीने में तीन अबूझ मुहूर्त पर होंगे विवाह, जाने कब है शुभ मुहूर्त

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2020 06:20 AM (IST)

    नए वर्ष पर शुरूआती चार महीनों में शहनाई कम बजेगी। पहले चार महीने में सिर्फ तीन अबूझ मुहूर्त विवाह व मांगलिक कार्य के लिए आ रहे हैं। नए वर्ष में 14 जनवरी को शुभ कार्यों का मुहूर्त रहेगा जबकि 21 अप्रैल को रामनवमी पर मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे।

    Hero Image
    नए वर्ष में 14 जनवरी को शुभ कार्यों का मुहूर्त रहेगा

    जागरण संवाददाता, देहरादून: नए वर्ष पर शुरूआती चार महीनों में शहनाई कम बजेगी। पहले चार महीने में सिर्फ तीन अबूझ मुहूर्त विवाह व मांगलिक कार्य के लिए आ रहे हैं। नए वर्ष में 14 जनवरी को शुभ कार्यों का मुहूर्त रहेगा, 15 मार्च को फुलेरा दोज जबकि 21 अप्रैल को रामनवमी पर मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे। इसके अलावा 23 अप्रैल तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोनाकाल के चलते वर्ष 2020 में विवाह आयोजन के लिए शुभ मुहूर्त के दिन कम रहे। अब नए वर्ष में लोग विवाह के लिए शुभ दिन का इंतजार कर रहे हैं। आचार्य डा. सुशांत राज का कहना है कि नए वर्ष में कुल 33 सर्व शुभ मुहूर्त हैं। 14 जनवरी तक खरमास, 17 जनवरी से गुरु और शुक्र के कारण बाल-वृद्ध दोष के चलते शुभ मुहूर्त नहीं मिल रहे हैं। इसके बाद 20 जुलाई से 14 नवंबर तक चतुर्मास रहेगा। तो इस दौरान भी शुभ कार्य नहीं होंगे। इसके बाद 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा जो 31 दिसंबर तक रहेगा।

     यह भी पढ़ें: चार साल से गौरा देवी कन्याधन योजना का छात्राओं को नहीं मिला लाभ

    वसंत पंचमी पर नहीं हो पाएगी शादी

    16 फरवरी 2021 को वसंत पंचमी है। इसे भी विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है, लेकिन इस दिन सूर्योदय के साथ ही शुक्र अस्त हो जाएगा। इस कारण पंचांगों में इसे विवाह मुहूर्त में नहीं गिना गया है। हालांकि लोक परंपरा के चलते उत्तराखंड सहित देश के कई हिस्सों में वसंत पंचमी पर विवाह होते हैं।

    यह भी पढ़ें :थर्टी फर्स्ट की पार्टी की अर्जी निरस्त, कंपनी के मोबाइल नंबर बंद