Move to Jagran APP

जुबिन नौटियाल के राजनीतिक गलियारों में चर्चे, जानें- उत्तराखंड से बालीवुड का उनका सफर; इस गाने ने दिलाई पहचान

Jubin Nautiya वैसे तो हमेशा अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार उनकी चर्चा राजनीतिक गलियारों से शुरू हुई है। दरअसल उनके पिता राम शरण नौटियाल भाजपा के टिकट पर चकराता विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 04:50 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 04:57 PM (IST)
जुबिन नौटियाल के राजनीतिक गलियारों में चर्चे, जानें- उत्तराखंड से बालीवुड का उनका सफर; इस गाने ने दिलाई पहचान
जानिए जुबिन नौटियाल के बारे में। सोशल मीडिया

देहरादून, आनलाइन डेस्क। जुबिन नौटियाल... मनोरंजन जगत की वो आवाज जिसका हर कोई दिवाना है। पहाड़ की सादगी और सुकून को अपनी आवाज में लिए जुबिन (Jubin Nautiyal) वैसे तो हमेशा अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा राजनीतिक गलियारों से शुरू हुई है। दरअसल उनके पिता राम शरण नौटियाल (Ramsharan Nautiyal) भाजपा के टिकट पर चकराता विधानसभा (Chakrata Vidhan Sabha Seat) से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। माना जा रहा था कि पिता को टिकट मिलने के बाद जुबिन भाजपा के स्टार प्रचारक बनेंगे। हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह केवल पिता के लिए ही प्रचार करेंगे। आइये जानते हैं कैसे जुबिन ने उत्तराखंड के जौनसार क्षेत्र से बालीवुड तक का सफर तय किया और सबकी जुबां पर छा गए।

loksabha election banner

जुबिन नौटियाल(14 जून 1989) उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पिता रामशरण नौटियाल एक बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां नीना नौटियाल बिजनेस वुमेन हैं। जुबिन की स्कूलिंग देहरादून के सेंट जोसेफ और वेल्हम ब्वायज से हुई। वैसे तो जुबिन की गायिकी की शुरुआत स्कूल टाइम से ही हो गई थी। इसमें उनको उनके मां-पिता का पूरा साथ मिला और उन्होंने बालीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया।

बचपन में ही पहचान लिया था टैलेंट, सबको कर दिया था सिंगिंग का कायल

जुबिन नौटियाल ने अपने सिंगिंग के हुनर को बचपन में ही पहचान लिया था और इसी में आगे बढ़ने का फैसला लिया। उन्होंने स्कूल टाइम में ही गिटार और अन्य म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट प्ले करना शुरू कर दिया था। उनके सिंगिंग के इस हुनर के जौनसार के साथ ही देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के लोग भी कायल हो गए थे।

कभी सोनू निगम ने एंट्री को की थी न, आज बने स्टार

एक वक्त ऐसा था जब जुबिन नौटियाल को एक शो में एंट्री के लिए सोनू निगम की ना सुनने को मिली थी। वे अपने सिंगिंग के टैलेंट से सोनू का खुश नहीं कर पाए थे। ये शो था एक्स फैक्टर इंडिया। इसमें जुबिन को सोनू निगम का नेगेटिव रिस्पांस मिला। हालांकि, उनकी गायिकी ने श्रेया घोषाल और संजय लीला भंसाली को काफी इंप्रेस किया था और उन्हें शो में एंट्री मिल गई थी।

'एक मुलाकात' से शुरू हुआ सफर

जुबिन नौटियाल ने वैसे तो काफी हिट सान्ग दिए हैं, लेकिन जिस गाने से उनकी बालीवुड में एंट्री हुई वो गाना था 'एक मुलाकात'। इस गाने ने न सिर्फ बालीवुड इंडस्ट्री में धूम मचाई, बल्कि जुबिन नौटियाल को लोगों का पसंदीदा भी बना दिया। यहीं से उनके एक के बाद एक हिट गाने देने का सफर शुरू हुआ।

बालीवुड में जौनसार के इकलौते गायक हैं जुबिन

जुबिन नौटियाल बालीवुड के सुपर स्टार सलमान खान और मशहुर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय समेत कई सिने स्टारों की फिल्म में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। करीब दो लाख की आबादी वाले जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर निवासी जुबिन बालीवुड में इकलौते गायक हैं। उन्हें कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

एक के बाद एक दिए कई हिट गाने

जुबिन नौटियाल ने एक के बाद एक कर कई हिट गाने दिए। एक मुलाकात, तुम्ही आना..., किन्ना सोना..., चिट्ठी..., हमनवा मेरे..., मेरी आशिकी... जैसे 100 से ज्यादा गीतों को अपनी मखमली आवाज दे चुके देहरादून निवासी जुबिन नौटियाल आज देश और दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं। उनका सान्ग जैसे ही रिलीज होता है, तो उनके फैंस में होड़ मच जाती है उसे सुनने के लिए।

अब पिता के लिए करेंगे प्रचार

भाजपा ने चकराता विधानसभा सीट से जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को चुनावी मैदान में उतारा हैं। जुबिन नौटियाल ने भी साफ किया है कि वे चुनाव के लिए अपने पिता का प्रचार करेंगे। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वे भाजपा के लिए नहीं सिर्फ पिता के लिए प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें- जुबिन क्या भाजपा नहीं, सिर्फ पिता के लिए करेंगे प्रचार, इस सीट से चुनावी मैदान में हैं रामशरण नौटियाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.