Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुणाचल प्रदेश में कीवी उत्पादन के गुर सीखेगा उत्तराखंड, 3500 हेक्टेयर भूमि पर खेती का लक्ष्य

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 09:58 AM (IST)

    उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कीवी फल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 800 करोड़ रुपये का कीवी मिशन शुरू किया है जिसके तहत 3500 हेक्टेयर भूमि पर खेती का लक्ष्य है। पौध की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक टीम अरुणाचल प्रदेश से कीवी उत्पादन के गुर सीखेगी। बागेश्वर में कीवी नर्सरी स्थापित करने की भी योजना है।

    Hero Image
    उत्तराखंड में वर्ष 2031 तक 3500 हेक्टेयर क्षेत्र में कीवी फल की खेती का है लक्ष्य

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की परिस्थितियां कीवी फल उत्पादन के लिए मुफीद हैं। इसे देखते हुए सरकार ने राज्य में लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत का कीवी मिशन लांच किया है।

    इसके तहत राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में 3500 हेक्टेयर क्षेत्र में कीवी फल की खेती का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन पौध की उपलब्धता समेत अन्य चुनौतियां भी सामने खड़ी हैं। इससे पार पाने के लिए उत्तराखंड अब अरुणाचल प्रदेश से कीवी उत्पादन के गुर सीखेगा। इसके लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों का चार सदस्यीय दल 25 सितंबर को ईटानगर के दौरे पर जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड औद्यानिक परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा नरेंद्र यादव के अनुसार देश में अरुणाचल प्रदेश ने कीवी उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। इसे देखते हुए वहां अध्ययन दल जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि कीवी फल की खेती के दृष्टिगत पौध समेत प्लांटिंग मटीरियल की बड़े पैमाने पर जरूरत होगी। पौध की उपलब्धता के दृष्टिगत राज्य में अभी कीवी की न तो नर्सरी है और न कोई माडल उद्यान ही।

    उन्होंने बताया कि अरुणाचल के दौरे में ईटानगर के अनुभव और फिर अरुणाचल के सहयोग से राज्य में कीवी नर्सरी की स्थापना समेत अन्य कदम उठाए जाएंगे।

    बागेश्वर में स्थापित होगी कीवी नर्सरी

    डा यादव के अनुसार कीवी मिशन के तहत बागेश्वर के कर्मी में 28 हेक्टेयर क्षेत्र में कीवी नर्सरी की स्थापना की जाएगी। इसे कीवी सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आपदा के बाद क्षति के आकलन में जुटेगी टीम, CM धामी ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश

    ये अधिकारी जाएंगे ईटानगर

    उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डा सुरेश राम, बागवानी मिशन के निदेशक महेंद्र पाल, औद्यानिक परिषद के सीईओ डा नरेंद्र यादव, पौधशाला विकास अधिकारी मोहित पल्ली व राहुल मीणा।

    वर्तमान में राज्य में कीवी उत्पादन

    जिला
    क्षेत्रफल
    उत्पादन
    नैनीताल,  115 96
    अल्मोड़ा,  35.40 9.60
    बागेश्वर,  69.61 60
    पिथौरागढ़,  40.46 00
    चंपावत,  24.19 18.75
    देहरादून,  135.89 00
    पौड़ी,  113.08 0.25
    टिहरी,  73.80 18.90
    चमोली 33.13 1.80
    रुद्रप्रयाग 48.30 1.50
    उत्तरकाशी 58.57 175

    (नोट: क्षेत्रफल हेक्टेयर और उत्पादन मीट्रिक टन में)