पीएम मोदी की रैली को लेकर स्कूलों में छु्ट्टी करना गलत: किशोर
किशोर उपाध्याय का कहना है कि पीएम मोदी की उत्तराखंड में रैली को लेकर केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों की उस दिन जबरन छु्ट्टी करवाना गलत है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड में कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने केंद्र द्वारा उत्तराखंड में 27 दिसम्बर को पीएम की रैली को देखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश पर आपत्ति जताई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार पर निर्णय थोपने का काम कर रही है। पीएम के दौरे पर किशोर का बड़ा बयान आया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने विज्ञापन पर भी सवाल उठाए हैं।
पढ़ें: कुछ नजर में खटक रहा हूं, मुझे निपटाने की कर रहे साजिशः सीएम
कहा, बीजेपी के पास इतना पैसे कहां से आये। बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड चुनाव के चलते बीजेपी को अटल जी की याद आई।
पढ़ें:-स्टिंग प्रकरणः अब हाई कोर्ट में अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद पढ़ें:-लोगों से पूछूंगा, क्या मैंने अपराध किया: मुख्यमंत्री हरीश राव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।