Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के किच्‍छा में बिना दस्तावेज पकड़ी स्कूल बस, परिवहन आरक्षी की वर्दी फाड़ छुड़ा ले गए दबंग

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    किच्छा में दबंगों ने परिवहन आरक्षी की वर्दी फाड़कर बिना दस्तावेज के पकड़ी गई स्कूल बस को जबरन छुड़ा लिया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि स्कूल बस बिना वैध कागजात के चल रही थी जिसे जब्त करने की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने आरक्षी से मारपीट कर बस छुड़ा ली।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रतीकात्‍मक

    जासं, किच्छा। परिवहन आरक्षी की वर्दी फाड़ बिना दस्तावेज पकड़ी स्कूल बस दबंग जबरन ले गए। शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। 

    सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) नवीन कुमार सिंह ने पुलभट्टा पुलिस से की शिकायत में कहा मंगलवार दोपहर प्रवर्तन दल के साथ ग्राम बरा में नियमित चेकिंग के दौरान पायनियर स्कूल बस संख्या यूके 06 पीए-1256 को रोक उसके रजिस्ट्रेशन संबंधित दस्तावेजों की जांच की तो वाहन बिना वैध फिटनेस, टैक्स, परमिट, लाईसेस, बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र के पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस पर स्कूल बस के विरुद्ध एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत वाहन निरुद्ध करने की कार्रवाई से पूर्व परिवहन आरक्षी गौरव सिंह खाती को स्कूल वाहन में बैठे सभी बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत बच्चों को उनके घरो तक वाहन चालक कुलवंत सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह के सहयोग से घर पहुंचाने के निर्देश दिए।

    आधे घंटे के उपरान्त परिवहन आरक्षी गौरव सिंह खाती प्रवर्तन दल के परिवहन उपनिरीक्षक मनोज सिंह भण्डारी को उनके मोबाइल फ़ोन पर स्कूल के गेट पर वाहन स्वामी बता रहे व्यक्ति के साथ दो-तीन अन्य लोगों ने उसे घेर कर उनकी वर्दी पर हाथ डाल वाहन से नीचे खीचकर उतार गाली गलौज की।

    विरोध करने पर वर्दी का सोल्डर बैच एवं बटन फाड़ जबरन वाहन छुड़ाकर ले गए। मोबाइल फ़ोन पर सूचना प्राप्त होते ही वह प्रवर्तन दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। वहां परिवहन आरक्षी गौरव सिंह खाती को दो-तीन लोगों ने घेर रखा है। पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।