Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khel Mahakumbh: 800 और 1500 मीटर दौड़ में रायपुर के प्रियांशु ने जीता दोहरा खिताब

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 11:26 AM (IST)

    खेल महाकुंभ की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक अंडर-17 आयु वर्ग की 800 व 1500 मीटर दौड़ में विकासखंड रायपुर के प्रियांशु ने दोहरा खिताब अपने नाम किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में चल रही प्रतियोगिता में मंगलवार को अंतिम दिन विभिन्न स्पर्धाएं हुईं।

    Hero Image
    Khel Mahakumbh: 800 और 1500 मीटर दौड़ में रायपुर के प्रियांशु ने जीता दोहरा खिताब।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Khel Mahakumbh जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक अंडर-17 आयु वर्ग की 800 व 1500 मीटर दौड़ में विकासखंड रायपुर के प्रियांशु ने दोहरा खिताब अपने नाम किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में चल रही प्रतियोगिता में मंगलवार को अंतिम दिन विभिन्न स्पर्धाएं हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालक अंडर-17 वर्ग की 800 व 1500 मीटर दौड़ में रायपुर के प्रियांशु, चक्का फेंक में रेयांश घिल्डियाल, चार गुणा 100 मीटर दौड़ में विकासखंड रायपुर, भाला फेंक स्पर्धा में रायपुर के अजीत कुमार और ऊंची कूद में उत्सव ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की 800 व 1500 मीटर दौड़ में रायपुर की अंकिता मिश्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा चक्का फेंक में सहसपुर की अनुष्का पंगवाल, चार गुणा 100 मीटर रिले में विकासखंड रायपुर ने बाजी मारी। बालक अंडर-14 वर्ग की चक्का फेंक स्पर्धा में चकराता के रोहित चौहान और चार गुणा 100 मीटर रिले में सहसपुर अव्वल रहा।

    बालिका वर्ग की चक्का फेंक स्पर्धा में सहसपुर की अमृता और चार गुणा 100 मीटर रिले में सहसपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक अंडर-21 वर्ग की 1500 व 3000 मीटर दौड़ में रायपुर के उदय पंवार, भाला फेंक में रायपुर के विकास शर्मा, ऊंची कूद में रायपुर के प्रियांशु मंडल और चार गुणा 100 मीटर रिले में सहसपुर ने बाजी मारी। बालिका वर्ग की 1500 व 3000 मीटर दौड़ में रायपुर की सृष्टि बिष्ट अव्वल रही। इसके अलावा भाला फेंक में डोईवाला की योगिता राणा और चार गुणा 100 मीटर रिले में विकासखंड रायपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। समापन पर विजेताओं को पदक, नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

    टीएसएफ और एसजेए ने जीता खिताब

    रामा स्पोट्र्स की ओर से आयोजित 3 ऑन 3 बास्केटबाल टूर्नामेंट के अंडर-18 वर्ग में टीएसएफ ने बालक और एसजेए ने बालिका वर्ग में खिताब जीता। परेड ग्राउंड के बास्केटबाल कोर्ट में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को विभिन्न वर्गों के फाइनल मैच खेले गए। बालक अंडर-18 वर्ग में टीएसएफ ने रुड़की टी को 9-3 से हराया। बालिका वर्ग में एसजेए ने केवि आइटीबीपी को 10-5 से हराकर खिताब जीता। बालक अंडर-21 वर्ग में सुपरनोवा ने अंडर डाग्स को 21-14 से शिकस्त दी।

    महिला वर्ग में एनबीएन ने एसजेए को 15-12 से हराकर खिताब हासिल किया। पुरुष वर्ग में लेकर्स विजेता बने। मिश्रित वर्ग में टीएसएफ बी ने एनबीएन को 21-20 से हराया। थ्री प्वाइंटर शूटिंग में अमल राय विजेता बने। बालिका वर्ग के वन आन वन मुकाबले में रुबी विजेता रही। समापन पर भारतीय बास्केटबाल टीम के पूर्व कप्तान शब्बीर अहमद ने पुरस्कार वितरित किए।

    यह भी पढें- देहरादून: आइटीबीपी प्रथम वाहिनी ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता, पढ़िए खेल जगत से जुड़ी कुछ और खबरें