Kedarnath Helicopter Crash: 2022 में इसी कंपनी का हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश, उसमें भी गई थी 6 लोगों की जान
Kedarnath Helicopter Crash केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। हाल ही में गौरीकुंड के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। इससे पहले भी केदारनाथ में कई हेलिकॉप्टर हादसे हो चुके हैं जिनमें जानमाल का नुकसान हुआ है। DGCA ने सुरक्षा चिंताओं के चलते उड़ानों की संख्या घटा दी है और निगरानी बढ़ा दी है।

जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। Kedarnath Helicopter Crash: यह पहली बार नहीं है जब केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो। इससे पहले विगत 7 जून 2025 को हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण उसको इमरजेंसी लैंड कराना पड़ा था। यह हेलिकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम जा रहा था। हेलिकॉप्टर में पांच यात्री, पायलट और सह-पायलट सवार थे। इस दौरान सह-पायलट को मामूली चोटें आई थीं।
हेलिकॉप्टर बड़ासु हेलीपैड से उड़ान भरने के तुरंत बाद इसकी आपातकालीन लैंडिंग करने पर मजबूर हुआ था। हेलिकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन कंपनी का था। डीजीसीए ने इसके बाद केदारघाटी से चलने वाली सभी हेली सेवा कंपनी की जांच की थी और दो हेली कंपनी की सेवा कुछ घंटे के लिए बैन की थी। वहीं क्रिस्टल कंपनी की सेवा मामले की जांच तक सस्पेंड की थी।
2022 में इसी कंपनी का हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश
अक्टूबर 2022 में भी केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना में पायलट समेत छह लोगों की मौत हुई थी। हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताया गया था। वह हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का था।हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को केदारनाथ से वापस ला रहा था।
केदारनाथ में इस सीज़न का यह तीसरा हेली हादसा है। इनके अलावा दो अन्य हादसे (उत्तरकाशी और बदरीनाथ) भी हैं। बैकग्राउंडर में सभी का ज़िक्र होना चाहिए। बाहर के पाठक या लोगों के लिए तो यह चारधाम यात्रा का पांचवां हादसा है।
इस साल हुए हेली हादसे
15 जून 2025 – केदारनाथ मार्ग (गौरीकुंड‑त्रिजुगिनारायण)
देहरादून से केदारनाथ जा रहा हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश गया। इसमें छह यात्री (5 वयस्क + 1 बच्चा) और पायलट सवार थे। हादसे में लगभग सभी की मौत की आशंका जताई गई है, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया और राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए ।
7 जून 2025 – केदारनाथ मार्ग (रुद्रप्रयाग, सरसी क्षेत्र)
सरसी (Sirsi) हेलिपैड से टेकऑफ़ के बाद निजी हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग हुई।यह चारधाम मार्ग पर चौथा चॉपर-मिशैप था, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी ।
8 मई 2025 – गंगोत्री मार्ग (उत्तरकाशी)
एक निजी हेलिकॉप्टर गंगोत्री धाम से केदारनाथ की ओर जा रहा था, जब उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पांच श्रद्धालुओं और पायलट की मौत हो गई, और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था । हादसे का मुख्य कारण खराब मौसम बताया गया था ।
डीजीसीए की सुरक्षा चिंता और रोक-टोक
चार घटनाओं के बाद डीजीसीए ने चारधाम मार्ग पर हेलिकॉप्टर उड़ानों को घटाकर प्रति घंटा केवल 9 उड़ानें सीमित कर दीं। (सरसी–4, फाटा–3, गुप्तकाशी–2) ।
लगातार हादसों के चलते रियल‑टाइम निगरानी, कैमरे और ऑडिट शुरू किया गया है; और आगे की सुरक्षा सुनिश्चित न होने पर उड़ानों में और कटौती भी हो सकती है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।