Kargil Vijay Diwas पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को किया नमन, वीर नारियों और माताओं का हुआ सम्मान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया। उन्होंने चमोली जिले के कालेश्वर में ईसीएचएस एवं सैनिक विश्राम गृह और नैनीताल में सैनिक विश्राम गृह बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिकों को रोजगार के लिए विदेश भेजा जाएगा। परमवीर चक्र विजेताओं की अनुग्रह राशि बढ़ाकर डेढ़ करोड़ की गई है।

जासं, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सैनिक कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि चमोली के कालेश्वर में आईजीएचएस पॉली क्लीनिक व सैनिक विश्राम गृह और नैनीताल में एक सैनिक विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा।
गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीर नारियों और वीर माताओं को सम्मानित भी किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सरकार मृतक आश्रितों को नौकरी पूर्व प्रशिक्षण तथा पुत्री विवाह अनुदान जैसी अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, राज्य में वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों और पूर्व सैनिकों हेतु सरकारी बसों में यात्रा की निशुल्क सुविधा करने के साथ-साथ सेवारत व पूर्व सैनिकों हेतु 25 लख रुपए की संपत्ति की खरीद पर स्टांप ड्यूटी में 25% की छूट भी प्रदान की जा रही है।
इसके अतिरिक्त हमारी सरकार द्वारा यही देहरादून में प्रदेश के शहीदों की स्मृति में गुनियाल गांव में एक भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। वह भी हमारा लगभग लगभग पूरा होने जा रहा है और बहुत जल्दी आप सब की उपस्थिति में इसका लोकार्पण भी हो जाएगा और यह सैन्य धाम हमारे उत्तराखंड के वीर सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की जीवंत कथा के रूप में एक जीवन गाथा के रूप में स्थापित होगा।
यही नहीं हाल में हमने खटीमा टनकपुर के बीच भी एक सैनिक सम्मेलन में जिसमें हमारे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी थे और भी हमारे हजारों की संख्या में सैनिक और उनके परिजन वहां उपस्थित हुए थे उसी में हमने घोषणा की थी कि एक बेहतर सैनिक स्मारक बनाने की भी हमने घोषणा की है।
हमारी सरकार ने 2022 में परमवीर चक्र से सम्मानित वीरों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 30 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का भी निर्णय लिया था और कल ही हमने इस कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर इस राशि को 50 लख रुपए से बढ़कर डेढ़ करोड़ रुपए करने की भी घोषणा की थी जिसका कल शासनादेश भी निकल गया है।
आज कारगिल शौर्य दिवस के विशिष्ट अवसर पर मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार अपने विकल्प सहित संकल्प के साथ इसी प्रकार सैनिकों पूर्व सैनिकों एवं बलिदानों के आश्रितों के हितों के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी इसी के साथ अभी गणेश जोशी जी ने कहा कि इनके पास भी और बहुत सारे मेरे पास भी यह सारे आवेदन आए हुए हैं।
जहां पर इन्होंने कहा है कि हमारे सीमन जनपद चमोली में कालेश्वर में आईजीएचएस एवं सैनिक विश्राम गृह बनाया जाना चाहिए वहां की आवश्यकता है मैं आज एक घोषणा करता हूं कि हमारे सैनिकों और सैनिक कल्याण विभाग और मंत्री जी के मांग के अनुरूप जनपद चमोली के कालेश्वर में आईजीएचएस पॉली क्लीनिक एवं सैनिक विश्रामगृह का निर्माण किया जाएगा इसी प्रकार नैनीताल में सैनिक विश्राम बनाया जाएगा।
मैं इसकी भी घोषणा करता हूं शीघ्र ही उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिकों को विदेश भेजा जाएगा उसमें से नौकरी के लिए उसमें से 50% सिविलियन भी होंगे अभी तक ओरिजिनल के माध्यम से 22500 लोगों को रोजगार मिला है जल्दी हम उनके बिना मित्र कि कल की प्रक्रिया हमारे मंत्रिमंडल में पहले से हम लोगों ने निर्णय ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।