'केंद्र सरकार की नीतियों से महंगाई चरम पर, रोजमर्रा की वस्तुओं पर वैट लगाकर जनता से धोखा', ज्योति रौतेला का BJP पर हमला
ज्योति रौतेला ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता की। आरोप लगाए कि भाजपा की केंद्र सरकार चुनावी लाभ के लिए देश का माहौल खरा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। Jyoti Rautela Attacks BJP: प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विफल नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। महिलाओं को घर चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक जरूरत की वस्तुओं पर केंद्र सरकार ने वैट लगाकर जनता के साथ धोखा किया है।
ज्योति रौतेला ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता की। आरोप लगाए कि भाजपा की केंद्र सरकार चुनावी लाभ के लिए देश का माहौल खराब करने का काम कर रही है। भाजपा देश के सर्वधर्म समभाव को समाप्त कर अपना स्वार्थ साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को केवल भ्रमित करने का काम किया।
ज्योति रौतेला ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने अभी तक के कार्यकाल में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर व खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के अलावा कोई उपलब्धि हासिल नहीं की।
आम जनता का भाजपा से हो रहा मोहभंग
आरोप लगाए कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से आम जरूरत की चीजों के दामों में कई-कई गुना वृद्धि से देश की जनता पीड़ित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण खाद्य पदार्थों के दामों में काफी वृद्धि हुई है। जिससे आम जनता का भाजपा से मोहभंग हो रहा है।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नजमा खान, आशा डोबरियाल, महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा, उपाध्यक्ष चंद्रकला नेगी, महासचिव शिवानी थपलियाल, पुष्पा पंवार, निधि नेगी, अनुराधा तिवाड़ी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-
उत्तराखंड के शस्त्र लाइसेंस का उत्तर प्रदेश में हो रहा नवीनीकरण, बॉर्डर मीटिंग में हुआ खुलासा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।