Move to Jagran APP

मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र रहिये तैयार, जारी हुआ शेड्यूल

जेईई-नीट का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इन परीक्षा का आयोजन इस साल से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराएगी।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 23 Aug 2018 12:55 PM (IST)Updated: Thu, 23 Aug 2018 04:17 PM (IST)
मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र रहिये तैयार, जारी हुआ शेड्यूल
मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र रहिये तैयार, जारी हुआ शेड्यूल

देहरादून, [जेएनएन]: अगर आप मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई)-मेन व नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इन परीक्षा का आयोजन इस साल से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी। जेईई की परीक्षा साल में दो बार ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जबकि नीट पेन एंड पेपर मोड पर होगा। इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों को के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि जेईई इस बार कंप्यूटर आधारित होगा और परीक्षा पेन और पेपर प्रारूप में आयोजित नहीं की जाएगी। 

loksabha election banner

जनवरी और अप्रैल में कई तिथियों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें छात्रों के पास किसी भी दिन की परीक्षा में शामिल होने का विकल्प होगा। नीट इस साल भी एक बार ही होगा। पिछले साल के पैटर्न पर इसे पेन एंड पेपर मोड पर ही आयोजित किया जाएगा। पहले यह परीक्षा भी साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब इससे बदलाव कर दिया गया है। नेट, सीपैट, जीपैट का भी शेड्यूल जारी जेईई व नीट के अलावा एनटीए ने तीन और प्रमुख परीक्षाओं का भी कार्यक्रम जारी किया है। इनमें ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टिट्यूड टेस्ट (जीपैट), कॉमन मैनेजमेंट ऐडमीशन टेस्ट (सीमैट) और यूजीसी-नेट शामिल है। इन तीनों ही परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जाएगा। 

परीक्षाओं का शेड्यूल 

नीट यूजी-2019 पेन व पेपर एग्जाम 

-पंजीकरण-1 नवंबर से 30 नवंबर 2018

-एडमिट कार्ड जारी- 15 अप्रैल 2019 

-परीक्षा तिथि-5 मई 2019 

-रिजल्ट जारी- 5 जून 2019 

------------- 

जेईई-मेन जनवरी-2019 

-कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा पंजीकरण-1 से 30 सितंबर 2018 

-एडमिट कार्ड जारी-17 दिसंबर 2018 

-परीक्षा तिथि-6 से 20 जनवरी 2019 

-रिजल्ट जारी- 31 जनवरी 2019 

--------------- 

जेईई मेन अप्रैल-2019 

(कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा) 

-पंजीकरण- 8 फरवरी से 7 मार्च 2019 

-एडमिट कार्ड जारी-18 मार्च 2019 

-परीक्षा तिथि- 6 से 20 अप्रैल 2019

-रिजल्ट जारी- 30 अप्रैल 2019 

-------------------- 

यूजीसी नेट, दिसम्बर 2018 

(कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा) 

-पंजीकरण-1 से 30 सितंबर 2018 

-एडमिट कार्ड जारी-19 नवंबर 2018 

-परीक्षा तिथि-09 से 23 दिसंबर 2018 

-रिजल्ट जारी-10 जनवरी 2018 

--------------- 

सीमैट व जीपैट 2019 कंप्यूटर 

(बेस्ड परीक्षा)

-पंजीकरण-1 नवंबर से 30 नवंबर 2018 

-एडमिट कार्ड जारी-7 जनवरी 2019 

-परीक्षा तिथि- 28 जनवरी 2019 

-रिजल्ट जारी-10 फरवरी 2019

---------------------- 

 नीट मॉपअप राउंड में 96 सीटें आवंटित

नीट-यूजी स्टेट काउंसिलिंग के तहत बुधवार को मॉपअप राउंड आयोजित किया गया। जिसमें निजी व सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस-बीडीएस की रिक्त 96 सीटों का आवंटन किया गया। पटेलनगर स्थित दून मेडिकल कॉलेज में देर रात तक हुई काउंसिलिंग में छात्र-छात्राओं का ऑन स्पॉट दाखिला किया गया। अभ्यर्थियों को दाखिले की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए 26 अगस्त का तक का समय दिया गया है। यदि इसके बाद बाद कोई सीट रिक्त होता है तो कॉलेज अपने स्तर से 31 अगस्त तक दाखिला करेंगे। 

मॉप अप राउंड के लिए दून मेडिकल कॉलेज में सुबह से ही छात्र व उनके अभिभावकों को जमावड़ा लग गया था। जिसको जहां जगह मिली उनसे वहीं डेरा जमा लिया। कॉलेज में हर तरफ छात्रों का जमघट दिखाई दिया। एमबीबीएस व बीडीएस की जिन रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग हुई है उनमें दून मेडिकल कॉलेज की चार, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की एक सीट शामिल रही। जबकि जौलीग्रांट स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट में पांच स्टेट कोटा व मैनेजमेंट कोटा की 16 सीट, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटा की छह व मैनेजमेंट कोटा की 23 सीट, सीमा डेंटल कॉलेज में स्टेट कोटा की 09 व मैनेजमेंट कोटा की छह और उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में स्टेट कोटा की 10 व मैनेजमेंट कोटा की 16 सीटें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: सीट ब्लॉक करने पर अभ्यर्थियों के 61.20 लाख जब्त, जानिए कहां कितनी सीट

यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए स्नातक में दाखिला लेना बना चुनौती, जानिए वजह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.