Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2020: जेईई मेन के अभ्यर्थियों को देनी होगी अंडरटेकिंग, जानिए कब होगी परीक्षा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 19 Aug 2020 05:32 PM (IST)

    JEE Main 2020 जेईई मेन में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को कोरोना के संबंध में अंडरटेकिंग देनी होगी। इसके लिए उन्हें स्वघोषणा पत्र भरना है।

    JEE Main 2020: जेईई मेन के अभ्यर्थियों को देनी होगी अंडरटेकिंग, जानिए कब होगी परीक्षा

    देहरादून, जेएनएन। जेईई-मेन में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को कोरोना के संबंध में अंडरटेकिंग देनी होगी। इसके लिए उन्हें स्वघोषणा पत्र भरना है। जिस पर हस्ताक्षर वह परीक्षा भवन में परीक्षक के सामने करेंगे। बता दें, जेईई मेन का आयोजन एक से छह सितंबर के बीच होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना काल में परीक्षाएं सुरक्षित तरीके से कराना बड़ी चुनौती है। यही कारण है कि तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं एक नहीं कई बार स्थगित करनी पड़ी हैं। अब जबकि सितंबर में जेईई-मेन का आयोजन होना है। तो इसे लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके तहत अभ्यर्थियों को बताना होगा कि पिछले 14 दिन में उन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार, कफ और सांस लेने जैसी कोई समस्या थी या नहीं। इसके अलावा वह किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं, तो यह बताना होगा कि वे क्वारंटाइन किए गए या नहीं। साथ ही इन दिनों किसी देश या राज्य की यात्रा की है तो उसकी भी जानकारी देनी होगी। स्वघोषणा पत्र पर फोटो, अंगूठे का निशान और अभिभावक के हस्ताक्षर होना भी जरूरी है।

    एनटीए की तरफ से जारी एडवाइजरी

    • भीड़ से बचने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र में दिए गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
    • बैठने की जगह, मॉनीटर, की-बोर्ड, माउस, वेब कैमरा, डेस्क और कुर्सी को हर शिफ्ट से पहले और बाद में अच्छी तरह से साफ किया जाएगा।
    • सभी दरवाजे के हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग, लिफ्ट के बटन आदि को भी सैनिटाइज किया जाएगा।
    • परीक्षा केंद्र पहुंचने पर सुरक्षाकर्मी हर अभ्यर्थी के शरीर के तापमान की जांच करेंगे।
    • अभ्यर्थी को तीन लेयर वाले मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा के दौरान इसी मास्क को इस्तेमाल करना होगा।
    • परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले हर अभ्यर्थी को वहां उपलब्ध हैंड सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करना होगा।
    • शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए हॉल के अंदर दो सीटों के बीच गैप रखा जाएगा।
    • अभ्यर्थियों को परिसर में कम से कम छह फीट की दूरी रखना अनिवार्य है।
    • बार कोड रीडर के माध्यम से प्रवेश पत्र की जांच की जाएगी।
    • फिजिकल कॉन्टेक्ट से बचने के लिए मेटल डिटेक्टर के जरिये जांच की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: दून विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, यहां करें आवेदन; जानें- किस कोर्स के लिए कितनी सीट