Jagran Samvadi: अभिव्यक्ति का उत्सव 'जागरण संवादी' दून में आज से, सीएम धामी करेंगे उद्घाटन
अभिव्यक्ति का उत्सव जागरण संवादी दून में आज से शुरू होने जा रहा है। आज शनिवार से दो दिन (28 व 29 जून) चलने वाले इस उत्सव में 13 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। संवादी के सभी सत्रों में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है। संवादी का उद्घाटन शनिवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे और इस मौके पर उनके साथ मंच पर मौजूद रहेंगे।

जागरण संवाददाता, देहरादून। इंतजार की घडि़यां खत्म... 'जागरण संवादी' आ पहुंचा है देहरादून, विभिन्न विधाओं के पुरोधाओं को साथ लेकर। सो, हमारा विनम्र आग्रह है कि आप आएं, अकेले नहीं, परिवार व मित्र-परिचितों के साथ और हिस्सा बनें अभिव्यक्ति के इस उत्सव का।
इस उत्सव में 13 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं
आज शनिवार से दो दिन (28 व 29 जून) चलने वाले इस उत्सव में 13 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। पहले दिन उद्घाटन सत्र समेत छह और रविवार को सात सत्र होंगे, जिनमें 30 से अधिक नामचीन एवं प्रतिष्ठित विशेषज्ञ साहित्य, कला, संस्कृति, सिनेमा, धर्म, अर्थ, राजनीति आदि विषयों पर बेबाकी से अपनी बात रखते हुए संवाद परंपरा का श्रेष्ठतम उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
संवादी के सभी सत्रों में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क
संवादी के सभी सत्रों में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है। 'संवादी' का उद्घाटन शनिवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे और इस मौके पर उनके साथ मंच पर मौजूद रहेंगे कवि एवं गीतकार प्रसून जोशी और पर्यावरणविद पद्मभूषण डा. अनिल जोशी।
दून के संवादधर्मियों में जबरदस्त उत्साह
दून में संवादी का यह दूसरा आयोजन है, जिसे लेकर दून के संवादधर्मियों में जबरदस्त उत्साह है। इस बार संवादी का आयोजन मौजा मालसी, मसूरी डायवर्जन रोड स्थित फेयरफील्ड बाय मैरियट में हो रहा है। ..तो तैयार हो जाइए, संवादी की इंद्रधनुषी छठा का आनंद उठाने को।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।