Jagran Film Festival: देहरादून में जेएफएफ स्वागत को तैयार, सिनेमा जगत में आपका इंतजार
Jagran Film Festival जागरण फिल्म फेस्टिवल देहरादून में शुरू स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का लुत्फ उठाएं। गढ़वाली फिल्म ढोली से होगी शुरुआत सैम बहादुर आर यू ओके बेबी अवनी की किस्मत अपना आकाश रुई का बोझ सहित कई बेहतरीन फिल्में होंगी प्रदर्शित। सिने प्रेमियों के लिए मास्टर क्लास का भी आयोजन। 23 फरवरी तक सिल्वर सिटी सिनेमाज में चलेगा फेस्टिवल।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Jagran Film Festival: स्थानीय और देश-विदेश की बेहतरीन फिल्मों को दून के सिने प्रेमी दर्शकों तक पहुंचाने और फिल्म जगत से जुड़ी जिज्ञासा पर विराम लगाने के लिए तीन दिवसीय ''जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) शुक्रवार से शुरू होगा।
राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी सिनेमाज में यह महोत्सव चलेगा। यहां 19 फिल्में दिखाई जाएंगी साथ ही बातचीत के विशेष सत्र में अभिनेता किकु शारदा व मिर सलमान, निर्देशक ओनिर और आकाश मेनन खास होंगे।
23 फरवरी तक चलेगा फेस्टिवल
इसके लिए साहित्य, कला, फिल्म के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों और आमजन में भी उत्साह है। 23 फरवरी तक चलने वाले इस खास महोत्सव का हिस्सा बने। समाज को सशक्त संदेश देने वाली फिल्मों का आनंद उठाएं और सिनेमा को लेकर अपना और अधिक ज्ञान बढ़ाएं। तो आइए आपका परिचय कराते हैं फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली कुछ फिल्मों से।
अभिनेता किकु शारदा से होगी खास बात। फाइल
गढ़वाली फीचर फिल्म: ढोली
निर्देशक: दिनेश भोंसले, अवधि: 85 मिनट
इस फिल्म को पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल से हमारी संस्कृति को बताया गया है। फिल्म में दर्शाया गया है कि ढाेल का सभी विवाह समारोह, मुंडन, जन्मदिन आदि समारोह में आदर किया जाता है। लेकिन, ढोल का वादन करने वाला ढोली (ढोल का वादन करने वाला) काे हीनदृ़ष्टि से देखते हैं। जब ढोली के बेटा (मोहित घिल्डियाल) पिता की यह स्थिति देखता है तो ठान लेता है कि एक दिन वह इस कला को ऊंचे स्तर ले जाकर कलाकार की महत्ता को भी बताएगा। स्थानीय और विभिन्न राज्यों में ढोल वादन का बेहतर प्रदर्शन के बाद उसे विदेशों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति का मौका मिलता है। बड़ा कलाकार होकर जब एक दिन गांव लाैटता है तो कुछ लोग उसे वादन के लिए बुलाते हैं। लेकिन, जिस तरह से वह प्रस्तुति देता है तो सभी उसकी कलाकारी को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और कलाकार को आदर का संकल्प लेते हैं। फिल्म दर्शकों को एक प्रभावशाली संदेश देने के साथ ही लोक संस्कृति से भी जोड़ने की बताती है। वर्ष 2024 में कोलकाता में होने वाले आठ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में गढ़वाली फिल्म ''ढोली'' भी प्रदर्शित की गई थी। यह फिल्म उत्तराखंड से एकमात्र फिल्म रही, जिसे फिल्म महोत्सव में दर्शाया गया। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2023 में उत्तरकाशी के असीगंगा घाटी के नाल्ड गांव और निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई। फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता मोहित घिल्डियाल ने निभाई है। इसके अलावा 17 कलाकार अलग अलग किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का मेरु पर्वत... जो सुनाता है कत्यूरी शासक, मल्ल व चंद राजवंश की गौरवगाथा
हिंदी फिल्म: सैम बहादुर
निर्देशक: मेघना गुलजार,, अवधि: 150 मिनट
फिल्म में सैम बहादुर की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेक शा के जीवन के इर्दगिर्द घूमती है। सैम बहादुर की जिंदगी की इस कहानी में उनके जज्बे, हौसले और वीरता को दिखाने के साथ-साथ फ़िल्म सेना के जज्बे और परिवार के बलिदान को भी दिखाती है। फिल्म में बंटवारे के दर्द को एक सैन्य अधिकारी के नज़रिये से बखूबी छुआ गया है। फिल्म में विक्की कौशल मुख्य किरदार में हैं।
तमिल फिल्म: आर यू ओके बेबी
निर्देशक: लक्ष्मी रामकृष्णन, अवधि: 109 मिनट
लक्ष्मी रामकृष्णन की आर यू ओके बेबी कानूनी जटिलताओं को छूती है। फिल्म गोद लेने की प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं पर प्रभावी ढंग से दर्शाती है। फिल्म काफी मनोरंजक सामाजिक ड्रामा है, जो शुरू से अंत तक बांधे रखती है। फिल्म में इसके मुख्य कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है।
हिंदी फिल्म: अवनी की किस्मत
-निर्देशक: शोनेट एंथोनी बैरेटो, अवधि: 111 मिनट।
अवनि, पंढरकावड़ा की मायावी ‘आदमखोर’ बाघिन है, जिसकी 2018 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बैरेटो की फिल्म इसी कहानी पर आधारित है। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित ‘अवनी की किस्मत’ महाराष्ट्र के एक जंगल के पास रहने वाले ग्रामीणों की कहानी है, जो लोगों की हत्या के लिए बाघिन अवनि को जिम्मेदार मानते हैं। फिल्म में संजय सूरी, श्रुति बपना एश्लेश ठाकुर ने किरदार निभाया है।
हिंदी फीचर फिल्म: अपना आकाश
निर्देशक: उदयशंकर पंत, अवधि: 115 मिनट।
''अपना आकाश'' की शूटिंग उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हुई। यह विशेष रूप से छात्रों और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसमें में हेमंत पांडे समेत कई कलाकारों ने बेहतरीन भूमिका निभाते हुए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है।
हिंदी फिल्म: रुई का बोझ
निर्देशक: सुभाष अग्रवाल, अवधि: 117 मिनट।
इस फिल्म में पंकज कपूर , रीमा लागू और रघुबीर यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक बुद्धिमान बुजुर्ग की कहानी पर है। जो अपनी संपत्ति को परिवार के बीच बांटकर छोटे बेटे के साथ रहने का निर्णय लेता है। लेकिन बहू के साथ लंबे समय तक नहीं रह पाता और परिवार साथ गलतफहमी के कारण वह बाकी जीवन मंदिर में बिताने की योजना बनाता है।
- अयोजन स्थल: सिल्वर सिटी सिनेमाज, राजपुर रोड, देहरादून।
- इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क: 7080102046
क्यूआर कोड से पंजीकरण प्रवेश निश्शुल्क
जागरण फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए आप क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। इसके जरिये अपना पंजीकरण करा सकेंगे। फिल्म फेस्टिवल में प्रवेश शुल्क निश्शुल्क है। इसके अलावा आप सुबह 10:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक पटेल नगर स्थित दैनिक जागरण कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। लेकिन, तीनों दिन प्रवेश ''पहले आओ पहले पाओ'' के आधार पर ही मिल पाएगा। 18 वर्ष से अधिक आयु के सिने प्रेमी ही फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं।
जागरण फिल्म फेस्टिवल में देशी-विदेशी फिल्में दिखाई जाएंगी। आइये और जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनें। फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों के अलावा वेबसीरीज और डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएंगी। साथ ही, सिने प्रेमियों को मास्टर क्लास का हिस्सा बनने का भी मौका मिलेगा। - केएस चौहान, संयुक्त निदेशक सूचना
जागरण फिल्म फेस्टिवल केवल मनोरंजन का मंच नहीं, बल्कि समाज को सशक्त बनाने और सिनेमा की शक्ति को उजागर करने का एक प्रभावी माध्यम है। यहां प्रदर्शित नई और क्लासिक फिल्में न केवल दर्शकों को सार्थक संदेश देती हैं, बल्कि सिनेमा की गहराई और प्रभाव को भी सामने लाती हैं। उत्तराखंड में फिल्मों के निर्माण और प्रदर्शन के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार हो रहा है, जिससे यह क्षेत्र एक महत्वपूर्ण फिल्म केंद्र के रूप में उभर रहा है। मुझे आशा है कि यह फेस्टिवल सिनेप्रेमियों को प्रेरित करेगा और वे इस तीन दिवसीय आयोजन का भरपूर आनंद लेंगे। – डॉ. नितिन उपाध्याय, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद
बड़ी खुशी और उत्साह की बात है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सिल्वर सिटी सिनेमाज में जागरण फिल्म फेस्टिवल होने जा रहा है। पहले दिन शाम पांच बजे नेशनल अवार्ड विजेता निर्देशक दिनेश भोसले की गढ़वाली फिल्म ढोली से फेस्टिवल की शुरूआत होगी। सभी अधिक से अधिक आएं और फेस्टिवल में प्रदर्शित विभिन्न भाषाओं की फिल्म का आनंद लें। -अतुल विश्नोई, संस्थापक ट्रस्टी आरंभ थिएटर एंड मूवीज
फिल्मों के साथ ही फिल्म जगत से जुड़े लागों को सुनने और उनसे संवाद करने का भी जागरण फिल्म फेस्टिवल अवसर देता है। हमारे फिल्म से जुड़े हुए काफी लोग यहां पहुंचते हैं और आनंद लेते हैं। दैनिक जागरण ऐसे बेहतरीन आयोजन कराता आया है। इस बार भी कुछ अच्छी फिल्में देखने को मिलेंगी। सभी से अनुरोध है कि इस फेस्टिवल का हिस्सा बनें।-अब्बू रावत, फिल्म निर्देशक और अभिनेता
जागरण फिल्म फेस्टिवल में इस बार स्थानीय फिल्म को भी शामिल किया गया है, जो सराहनीय प्रयास है। इस फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों से युवाओं को बेहतर संदेश मिलेगा। फिल्म निर्माता और अभिनेता के अनुभव भी जान सकेंगे। फेस्टिवल में हर शार्ट और फीचर फिल्मों का प्रदर्शन देखने जरूर जाएं। -मंगलेश डंगवाल, लेाकगायक
आज के समय मेंं जब ओटीटी का चलन अधिक है, लेकिन दैनिक जागरण जागरण फेस्टिवल के माध्यम से लोगों को सिनेमा की तरफ ध्यान आकर्षित करने का संदेश भी दे रहा है। यहां दिखाई जाने वाली फिल्में दर्शकों को किसी न किसी रूप से बेहतर संदेश देगी। आगे भी इसी तरह आयोजन होते रहना चाहिए ताकि दर्शकों का सिनेमा के प्रति प्यार बरकरा रहे। - लक्ष्मी नारायण, राष्ट्रीय अध्यक्ष दून घाटी रंगमंच
जागरण फिल्म फेस्टिवल में हर भाषा की फिल्में देखने का मौका मिलेगा। फेस्टिवल की शुरुआत ही गढ़वाली फिल्म ढोली से हो रही है। फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली अधिकांश फिल्में विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत हैं। फिल्मों को लेकर अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए मास्टर क्लास का भी आप हिस्सा बन सकेंगे। -अनुकृति गुसाईं, मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल
हर वर्ष की भांति इस बार भी दैनिक जागरण की ओर से जागरण फिल्म फेस्टिवल बेहतरीन फिल्मों के साथ आयोजित किया जा रहा है। फिल्म जगत से जुड़े लोगों के साथ ही युवा को प्रेरित करती और महिलाओं के सशक्तीकरण को दर्शाती फिल्में दिखाई जाएंगी। तीन दिवसीय इस फेस्टिवल का लाभ उठाएं। -सुयश अग्रवाल, सचिव, उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन और डायरेक्टर सिल्वर सिटी सिनेमाज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।