Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020: आइपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे गिरोह का भंडाफोड़, चार चढ़े एसटीएफ के हत्थे

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 05 Oct 2020 09:57 PM (IST)

    आइपीएल के मैचों पर सट्टा लगा रहे चार शातिरों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से एक रंगीन टीवी दो सेटटॉप बॉक्स तीन मोबाइल फोन जिनका उपयोग ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए किया जा रहा था बरामद किया है।

    आइपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे गिरोह का भंडाफोड़।

    देहरादून, जेएनएन । IPL 2020 आइपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे चार युवकों को एसटीएफ ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी कांवली रोड के एक होटल में तीन दिन से ठहरे थे और ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे थे। होटल के कमरे से एक टीवी, नौ मोबाइल फोन, दो सेटटॉप बॉक्स बरामद किया गया है। वहीं होटल के बाहर खड़ी सट्टेबाजों की गाड़ी को भी एसटीएफ ने कब्जे में ले लिया है। सभी के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ को पिछले कुछ दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली थी कि, उत्तराखण्ड में आइपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर डीआइजी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ने सीओ अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने ऑनलाईन सट्टा से जुड़े पुराने सट्टेबाजों से लेकर मुखबिर से मिले मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि सट्टेबाज कांवली रोड पर कहीं ठहरे हुए हैं। इस पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो पुलिस चौकी लक्ष्मण चौक के समीप स्थित होटल प्रेम रतन में सट्टेबाजों के होने की पुष्टि हो गई। 

    इन्हें होटल के कमरा नंबर 201 में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों की पहचान शिवदीप सिंह निवासी इन्द्रप्रस्थ लेन नम्बर दो निकट अम्बीलावा गुरूद्वारा रायपुर, चिन्टू करनवाल उर्फ रिक्की निवासी अमन बिहार, बी- ब्लॉक, लेन नम्बर 6 सहस्त्रधारा रोड, नीलकमल निवासी गली नंबर एक, सुभाषनगर थाना सिविल लाईन मेरठ व प्रिंस वर्मा निवासी पथरीबाग चौक थाना पटेलनगर के रूप में हुई है। सट्टेबाजों के पास से मिले रजिस्टर में सट्टे का लाखों रूपये का हिसाब किताब लिखा गया है। इसमें सट्टा लगाने वालों के नाम और मोबाइल नंबर भी लिखे हैं।

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति की बंदरबाट : जांच अब अंतिम चरण में, कुछ महीनों में सामने आएगी घोटाले की पूरी कहानी

    तीन लाख में बुक किया था होटल

    आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि इससे पूर्व भी वह कई बार ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा करते हुए पकड़े जा चुके हैं। इस बार पुलिस से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी और सभी ने मिलकर तीन लाख रुपये प्रतिमाह की लीज पर होटल ले रखा था, और इस बार कमरा बदल-बदल कर सट्टा करा रहे थे। एसटीएफ आरोपितों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में जज के फर्जी हस्ताक्षर से बनाया वारंट, ऐसे खुला मामला

    comedy show banner
    comedy show banner