Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ड्रोन के क्षेत्र में निवेशकों को मिलेगी एक करोड़ रुपये तक की सब्सिडी, 10 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 11:30 AM (IST)

    प्रदेश में अब ड्रोन क्षेत्र को विस्तार मिल सकेगा। कैबिनेट ने इसके लिए उत्तराखंड ड्रोन प्रोत्साहन एवं उपयोग नीति को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस नीति के ...और पढ़ें

    ड्रोन के क्षेत्र में निवेशकों को मिलेगी एक करोड़ रुपये तक की सब्सिडी

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में अब ड्रोन क्षेत्र को विस्तार मिल सकेगा। कैबिनेट ने इसके लिए उत्तराखंड ड्रोन प्रोत्साहन एवं उपयोग नीति को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस नीति के जरिये सरकार ने प्रदेश में निर्माण व सेवा क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीति में ड्रोन निर्माण व सेवा के क्षेत्र में निवेश करने वालों को एक करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही सरकार ने इस क्षेत्र में सेवा और ड्रोन पायलट के जरिये 10 हजार व्यक्तियों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।

    भविष्य के क्षेत्र के रूप में है ड्रोन

    प्रदेश में ड्रोन को भविष्य के क्षेत्र के रूप में देखा जा रहा है। बीते गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने कैबिनेट में उत्तराखंड ड्रोन प्रोत्साहन एवं उपयोग नीति का प्रस्ताव पेश किया। इस नीति में केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2021 में लागू की गई ड्रोन नियमावली को शामिल किया गया है। इसमें ड्रोन का इस्तेमाल सामरिक, स्वास्थ्य व सेवा क्षेत्र में करने के बिंदु समाहित किए गए हैं।

    सरकारी कार्यों में ड्रोन की मदद लेने के लिए जागरूकता

    नीति में सरकारी कार्यों में ड्रोन का सहयोग लेने, ड्रोन कारिडोर और ड्रोन यातायात प्रबंधन की भी व्यवस्था की गई है। इसमें ड्रोन के निर्माण में निवेशकों को बढ़ावा देने, नए स्टार्ट अप को सहयोग प्रदान करने और आमजन में ड्रोन के प्रति जागरूकता की भी व्यवस्था की गई है। इसमें 100 करोड़ के निवेश और प्रथम वर्ष में 250 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने वालों को एमएसएमई नीति के प्रविधानों में छूट देने का प्रविधान भी किया गया है।