Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Investment In Industry: उद्योग में निवेश के 1013 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत, खुलेंगे रोजगार के द्वार

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 01:42 PM (IST)

    Investment In Industry राज्य स्तरीय प्राधिकृत समिति की बैठक में 1013.61 करोड़ रुपये की लागत के 23 निवेश प्रस्तावों को अनुमोदन दिया गया। इन प्रस्तावों के धरातल पर उतरने से तकरीबन 2952 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

    Hero Image
    Investment In Industry: उद्योग में निवेश के 1013 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। Investment In Industry उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधु की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय प्राधिकृत समिति की बैठक में 1013.61 करोड़ रुपये की लागत के 23 निवेश प्रस्तावों को अनुमोदन दिया गया। इन प्रस्तावों के धरातल पर उतरने से तकरीबन 2952 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इन प्रस्तावों में देहरादून के गल्जवाड़ी में 103 करोड़ की लागत से पांच सितारा होटल व संतला देवी रिजार्ट के निर्माण का प्रस्ताव भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिवालय में सोमवार को उत्तराखंड सिंगल विंडो फैसिलिटेशन एंड क्लीयरेंस एक्ट के तहत वृहद स्तर पर निवेश प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए गठित राज्य स्तरीय प्राधिकृत समिति की बैठक हुई। बैठक में सचिव राधिका झा ने सिंगल विंडो सिस्टम से प्राप्त प्रस्तावों को समिति के समक्ष रखा। इनमें से समिति ने 23 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की।

    इनमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में 229 करोड़ की लागत से भगवानपुर रुड़की में 300 बेड का अस्पताल और काशीपुर में 26 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित अस्पताल का निर्माण शामिल है। फार्मा सेक्टर में 150 करोड़ की लागत से भगवानपुर, 47 करोड़ की लागत से कोटद्वार व 34 करोड़ की लागत से ढालवाला सिडकुल क्षेत्रा में फार्मा इकाइयों की स्थापना को मंजूरी दी गई।

    खाद्य एवं प्रसंस्करण के क्षेत्र में किच्छा में 50 करोड़, जसपुर में 25 करोड़, बाजपुर में 14 करोड़, कालाढूंगी में 21 करोड़ और किच्छा में 18 करेाड़ की लागत से प्रस्तावित इकाइयों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा लक्सर हरिद्वार में स्टेनलेस स्टील, रायपुर हरिद्वार में 28 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रिक फैन की इकाई, और लक्सर में 15 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही राजस्व विभाग में लैंड यूज बदलने के प्रस्तावों पर भी सहमति प्रदान की गई।

    यह भी पढ़ें- Tax Review Meeting: टैक्स से जुड़ी समीक्षा बैठक में रुड़की एआरटीओ नदारद, स्पष्टीकरण तलब

    बैठक में सचिव आवास शैलेश बगोली, सचिव वित्त वी षणमुगम, अपर सचिव राजस्व आनंद श्रीवास्तव, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, अपर सचिव स्वास्थ्य अरुणेंद्र चौहान के अलावा अग्निशमन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण