उत्तराखंड सीनियर टीम के कोच और खिलाड़ी के विवाद पर बैठी जांच, क्रिकेटर के पिता का आडियो वायरल; जानें- पूरा मामला
सीनियर टीम के कोच मनीष झा और क्रिकेटर आर्य सेठी के बीच हुए विवाद पर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) ने जांच बैठा दी है। टीम के देहरादून पहुंचने पर टीम मैनेजर चश्मदीद सपोर्ट स्टाफ व खिलाड़ियों से प्रकरण की जानकारी ली जाएगी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड सीनियर टीम के कोच मनीष झा और क्रिकेटर आर्य सेठी के बीच हुए विवाद पर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) ने जांच बैठा दी है। टीम के देहरादून पहुंचने पर टीम मैनेजर, चश्मदीद सपोर्ट स्टाफ व खिलाड़ियों से प्रकरण की जानकारी ली जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, क्रिकेटर आर्य सेठी के पिता बीरेंद्र सेठी की तहरीर पर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
कोच को धमकी देने का आडियो वायरल
क्रिकेटर आर्य सेठी के पिता बीरेंद्र सेठी का एक आडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कोच मनीष झा को देहरादून आने पर देख लेने की धमकी दे रहे हैं। आडियो में कोच मनीष झा व बीरेंद्र सेठी बातचीत कर रहे थे। मनीष झा कह रहे हैं कि वह पिछले दस साल से कोचिंग दे रहे हैं। उन्हें उनकी हदें पता हैं, उन्होंने आर्य सेठी को नहीं मारा है, लेकिन बीरेंद्र सेठी अपनी एक ही बात पर अड़े हैं कि अगर मेरा बच्चा सो भी रहा था, तो आप हाथ कैसे लगा सकते हैं, इसके बाद बीरेंद्र सेठी तू-तड़ाक पर उतारू हो जाते हैं और कोच को कहते हैं कि तू देहरादून आ, तुझे मैं देखता हूं।
यह है पूरा प्रकरण
सीएयू सीनियर टीम के मैनेजर नवनीत मिश्रा ने 'दैनिक जागरण' से फोन पर बातचीत में पूरे प्रकरण की जानकारी दी। बताया कि विगत 11 दिसंबर को गुजरात के राजकोट में उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा था। आर्य सेठी उस मैच में प्लेइिंग इलेवन में नहीं थे। पूरी टीम व सपोर्ट स्टाफ टीम को बेहतर करने के लिए चीयर कर रही थी, लेकिन आर्य सेठी फिजियो टेबल पर सो रहे थे। कोच मनीष झा ने दो-तीन बार आर्य सेठी को आवाज देकर उठाने का प्रयास किया। लेकिन आर्य गहरी नींद में होने के चलते नहीं उठे, ऐसे में कोच ने कंधा हिलाकर उठाया और टीम को चीयर करने के लिए अन्य खिलाडिय़ों के साथ बैठने को कहा। उन्होंने कहा कि इस वाकया के आठ सपोर्ट स्टाफ समेत दो खिलाड़ी चश्मदीद हैं। ऐसे में उन्हें मारने का आरोप आधारहीन है।
मैं देहरादून नहीं आने की सोच रहा हूं: मनीष झा
उत्तराखंड सीनियर टीम के कोच मनीष झा ने 'दैनिक जागरण' से बातचीत में कहा कि एक खिलाड़ी को गलत करने के लिए समझाना कब पिटाई और जान से मारने की धमकी बन गया। यह मुझे समझ नहीं आया। मैं पिछले दस साल में विभिन्न टीम के साथ काम कर चुका हूं, लेकिन इस तरह का पहला वाकया हुआ है। मैने फोन पर भी उनके पिता को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने मुझे धमकी दी। इसका मेरे पास प्रमाण भी हैं। कहा कि मैं इस धमकी की शिकायत राजकोट के स्थानीय थाने में करने जा रहा हूं। इसके अलावा बिना सुरक्षा देहरादून जाने से बच रहा हूं। कहा कि पता नहीं क्यों मुझे राजनीति में घसीटा गया है, मैं और मेरा परिवार इस प्रकरण से दुखी हैं। अब सीएयू के निर्णय का इंतजार है।
मेरे बच्चे को कोच ने पीटा
आर्य सेठी के पिता बीरेंद्र सेठी ने बताया कि कोच मनीष झा ने बेटे आर्य सेठी को पीटा है। इतना ही नहीं मनीष झा टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ बातचीत में गाली गलौच का उपयोग करते हैं। उन्होंने टीम के वीडियो एनालिस्ट पीयूष रघुवंशी पर आरोप लगाया है कि आर्य सेठी को उप्र के बाहुबली बृजेश सिंह से जान से मरवाने की धमकी दी है। इसके लिए मैने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बीरेंद्र सेठी ने कोच को धमकी देने की बात स्वीकार की है।
सीएयू के प्रवक्ता संजय गुसाईं आर्य सेठी के पिता ने कोच को धमकी दी है, इसके प्रमाण सीएयू के पास आ गए हैं। सीएयू को दोनों पक्ष से शिकायत मिली है। टीम के देहरादून पहुंचने पर इसकी जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।