तृतीय ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में इनकम टैक्स और सचिवालय ए की शानदार जीत
तृतीय ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में इनकम टैक्स और सचिवालय ए ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई। प्रतियोगिता में पहला मैच इनकम टैक्स और सिडकुल देहरादून के बीच खेला गया। सिडकुल देहरादून ने पहले खेलने के लिए इनकम टैक्स को आमंत्रित किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून : तृतीय ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में इनकम टैक्स और सचिवालय ए ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई। आर्यन क्षेत्री क्रिकेट ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में मंगलवार को पहला मैच इनकम टैक्स और सिडकुल देहरादून के बीच खेला गया। सिडकुल देहरादून ने पहले खेलने के लिए इनकम टैक्स को आमंत्रित किया।
पहले खेलते हुए इनकम टैक्स के विशाल शर्मा 33, एसएस गौतम 29 व गोवर्धन 26 के दम पर निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाए। सिडकुल के लिए शानू प्रताप ने तीन विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिडकुल देहरादून की टीम निर्धारित 20 ओवर में 139 रन ही बना सकी। टीम के लिए मंजीत ने 33, विरेंद्र नेगी ने 26 रन बनाए। इनकम टैक्स के लिए यतेंद्र व जितेश ने दो-दो विकेट झटके। दूसरा मैच सचिवालय ए और इरिगेशन हरिद्वार के बीच खेला गया। सचिवालय ए ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 187 रन बनाए। टीम के लिए आशुतोष विमल ने 45, टीएच खान ने 41 व जितेंद्र सिंह ने 34 रन बनाए।
इरिगेशन हरिद्वार के लिए विनोद चौहान ने तीन, शिव सिंह ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इरिगेशन हरिद्वार की टीम 13.2 ओवर में 53 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए गोपाल ने सर्वाधिक 22 व शिव सिंह ने 12 रन बनाए। सचिवालय ए के लिए राजेश जोशी ने चार व सतेंद्र रावत ने तीन विकेट झटके।
दून वैली और सिटी यंग की शानदार जीत
दून स्टार्स फुटबाल एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित रोहित नेगी (केली) मेमोरियल प्रथम दून स्टार कप फुटबाल टूर्नामेंट में दून वैली, सिटी यंग टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई है।
पवेलियन मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला मैच कैंट फोर्ट एफसी और दून वैली एफसी के बीच खेला गया। दून वैली एफसी के चिराग ने 37वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। निर्धारित समय में यह निर्णायक साबित हुई। सिटी यंग और गढ़वाल स्पोर्टिंग के बीच खेले गए दूसरे मैच में सिटी यंग ने शुरुआत से ही आक्रमक खेल दिखाया। खेल के 24वें मिनट में सिटी यंग के भूपेश ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद गढ़वाल स्पोर्टिंग के खिलाडिय़ों ने कई मूव बनाए, लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सके। खेल के 71वें मिनट में भूपेश ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिलाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।